पूर्णिया. डाक जीवन बीमा दिवस के अवसर पर गिरजा चौक स्थित प्रधान डाकघर में डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा का अभियान चलाया गया. इसमें डाक विभाग के सभी कर्मचारियों ने काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर लोगों को डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में विस्तार से बताया गया. परिणामस्वरूप, डाक जीवन बीमा दिवस पर लगभग 18 करोड़ का बीमा हुआ. इस दौरान प्रधान डाकघर परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर डाक अधीक्षक ने बताया कि जीवन बीमा का लाभ कोई भी स्नातक पास व्यक्ति ले सकते हैं. फोटो. 7 पूर्णिया 23- अभियान में भाग लेते डाक विभाग के कर्मी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है