20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 हजार 188 परीक्षार्थियों ने दी केमेस्ट्री व अंग्रेजी विषयों की परीक्षा

शुक्रवार को इंटर की विज्ञान संकाय के केमेस्ट्री एवं कला संकाय व वोकेशनल के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में ली गयी.

इंटर परीक्षा का पांचवां दिन

कटिहार. जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा बारसोई एवं मनिहारी अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को इंटर की विज्ञान संकाय के केमेस्ट्री एवं कला संकाय व वोकेशनल के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में ली गयी. सभी 42 परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षा चल रही है. शुक्रवार को आयोजित दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 20687 में से 20188 परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा में सम्मिलित हुए. जबकि 499 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए शहरी क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संबंधित अधिकारियों ने पहुंचकर परीक्षा संचालन की बारीकी से निरीक्षण किया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से तैनात नोडल पदाधिकारी ने भी कई परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. दूसरी तरफ शहरी क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर उड़न दस्ता टीम ने भी मौके पर पहुंचकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. उल्लेखनीय है कि गत एक फरवरी से इंटर की परीक्षा संचालित की जा रही है. अब तक कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया है. दोनों पालियों में परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिका को वज्र ग्रह में पहुंचा दिया गया है. समाहरणालय के समीप बनाये गये वज्र गृह में उत्तर पुस्तिका की बारकोडिंग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी के बीच किया जा रहा है.

499 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

कटिहार अनुमंडल क्षेत्र के 31 एवं मनिहारी व बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के चार व सात परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को इंटर की परीक्षा पांचवे दिन भी जारी रही. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी के निगरानी में इंटर की परीक्षा ली जा रही है. स्थानीय जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संचालित किये जाने का दावा किया है. परीक्षा हॉल के भीतर मीडिया कर्मियों के जाने पर पूरी तरह रोक है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मार्गदर्शिका के आलोक में कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए हर जरूरी व्यवस्था की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के अनुसार परीक्षा के प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के केमेस्ट्री विषय में 7788 में से 7623 परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में सम्मिलित हुए है. जबकि इस पाली में 165 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. दूसरी पाली में कला संकाय व वोकेशनल के अंग्रेजी विषय मे 12899 परीक्षार्थी में से 12565 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दिया. इस पाली में 334 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें