प्रतिनिधि, पिपरवार. पिपरवार परियोजना में फेज टू भूमिगत खान निर्माण का काम शुरू हो गया है. राजधर पुलिस पिकेट के बगल में सुरंग निर्माण का काम किया जा रहा है. वर्तमान में श्रीमुहान बनाने का काम तेजी से चल रहा है. जानकारी के अनुसार तीन सुरंगें बनायी जा रही है. एक सुरंग आवागमन के लिए, दूसरा पंखा के लिए व तीसरा कोयला निकासी के लिये. सुरंग निर्माण के लिए आधुनिक रोड हेडर मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही श्रीमुहान के आसपास इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का काम चल रहा है. जॉय माइनिंग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में चार फीट ही सुरंग बनी है. जबकि कोयला उत्पादन के लिए लगभग 450 फीट सुरंग बनायी जायेगी. भूमिगत खान से लोअर बचरा सीम से कोयला निकाला जायेगा. लेकिन इसके लिए अभी डेढ़ से दो वर्ष तक का इंतजार करना पड़ेगा. यह खदान चूरी भूमिगत खान की तरह आधुनिक होगी. इस खदान से मशीनों की सहायता से कोयला निकाला जायेगा. खान में मजदूरों के प्रवेश के लिए एमयूवी वाहन का इस्तेमाल किया जायेगा. इसकी क्षमता 8.7 लाख टन होगी. जानकारी के अनुसार यह भूमिगत खान मंगरदाहा भूमिगत खान के रूप में भी जाना जायेगा. जहां पहले पिपरवार परियोजना की खुली खदान थी. उसी में लोअर डकरा के बाद बचे कोयले को निकालने की योजना है. पिपरवार के ग्रामीण बेसब्री से खान के चालू होने की प्रतिक्षा में हैं. ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है