वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग सखुआ जंगल मुहल्ला स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने एलइडी टीवी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी रामचंद्र मंडल की पत्नी प्रतिमा देवी ने अज्ञात चोर के खिलाफ कुंडा थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. शिकायतकर्ता के अनुसार घर में ताला बंद कर दो फरवरी को अपने गांव सारठ थानांतर्गत झगराही चली गयी थी. तीन दिनों बाद पांच फरवरी शाम करीब 5:30 बजे वापस लौटी. इस दौरान मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर घर के अंदर प्रवेश करने पर देखा कि अंदर के दरवाजे व पहली मंजिल का ताला टूटा हुआ है. चोर ने उनके घर में पांच ताला सहित तीन अलमारी तोड़कर उसमें रखे कपड़ों के अलावा एक एलइडी टीवी, एक मिक्सी, शीशे के सात बरतन, दो हथोड़ा, पांच साड़ी, एक इनवर्टर, पूजा के बरतन, दो इमरजेंसी लाइट, एक भरा सिलिंडर, एक खाली सिलिंडर, कंप्यूटर का की-बोर्ड, दो सेट मोबाइल, दो सेट कैमरा, दो जग, दो कंबल, एक रजाई, दो स्वेटर व एक कोर्ट की चोरी कर ली है. इस संबंध में प्रतिमा ने छह फरवरी की सुबह में कुंडा थाने को शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. हाइलाइट्स -कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग सखुआ जंगल मुहल्ले की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है