पूर्णिया. सहायक खजांची थाना की पुलिस ने निशीगंज स्थित एक घर में छापेमारी कर 520 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया. बरामद किया गया कफ सिरप का प्रत्येक बोतल 100 एमएल का है और कुल मात्रा 52 लीटर है. इस मामले में पुलिस ने मुन्ना आलम उर्फ आमिर फैजल नाम के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद निशीगंज के एक घर में छापेमारी की दौरान अवैध कफ सिरप बरामद किया गया. इस संबंध में गिरफ्तार आरोपी मुन्ना आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है