12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों कैंप लगाकर लोगों को आवश्यक परामर्श के साथ दवाई भी करायी गयी उपलब्ध

पतना में प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन, 18 स्टॉलों पर 296 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, बोले अफसर

पतना. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतना परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत पतना प्रखंड प्रमुख छिता बास्की, पतना बीडीओ कुमार दिवेश द्विवेदी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समसुल हक, डॉ मुकुंद, डॉ दीपक, डॉ कुणाल, सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, टीवी, मलेरिया, फाइलेरिया, एनसीडी परामर्श, आंख, परिवार नियोजन, टीकाकरण, कुष्ठ, आयुष्मान, डेंगू, एचआइवी, आयुष, योगा, पोषण एवं परामर्श, दवा वितरण सहित कुल 18 स्टॉल लगाये गये. जिसमें करीब 296 लोगों ने पंजीकरण कर विभिन्न स्वास्थ्य लाभ लिया. प्रखंड प्रमुख छिता बास्की ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं ऐसे कार्यक्रम से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. ग्रामीण शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य जांच कराये व आवश्यक परामर्श तथा दवाई ले. वहीं एमओआइसी डॉ समसुल हक ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया. वहीं साहिबगंज सिविल सर्जन प्रवीण कुमार संथालिया स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बोले की ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम के तहत आयोजित मिले में लाभ मिले. इसके अलावे स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार के सवालों पर चिकित्सक व कर्मी उचित परामर्श भी दे. स्वास्थ्य मेले में 50 लोंगों ने मलेरिया की जांच, 20 ने आंख की जांच करायी. वही, 56 लोगों ने होम्योपैथिक आयुष ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के पश्चात दवाइयां ली. इसके अलावा परिवार नियोजन कैंप में 170 सहित कुल 296 लोगों ने मेले के विभिन्न योजनाओं व स्टॉल का लाभ लिया. मौके पर बीपीएम विजय भगत, बैम दिवाकर सिंह, फार्मासिस्ट अब्दुल रकीब, सागर, विजय, सिलवंती, रूही सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें