मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब के अंडर-19 मैच में 70 गेंदों में बनाए 140 रन कटोरिया. कटोरिया निवासी होनहार क्रिकेटर देवब्रत सहाय अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन व धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपने गांव व जिला का नाम रौशन कर रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित क्रिकेट मैच में मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब से खेलते हुए अंडर-19 के मैच में होनहार बल्लेबाज देवब्रत सहाय ने 70 गेंदों में 140 रन बनाकर खूब वाहवाही लूटी. तीस ओवर के मैच में ऐसा करने वाले देवब्रत क्लब के पहले खिलाड़ी भी बने. देवब्रत ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दिखाया. उसने 2.3 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 9 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए. देवब्रत के इस ऑलराउंड पारी की बदौलत मौलाना आजाद क्लब ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को 94 रनों से शिकस्त दी. इस मैच में देवब्रत को मैन ऑफ दि मैच का भी खिताब मिला. विदित हो कि देवब्रत सहाय कटोरिया प्रखंड में सेवारत प्रधानाध्यापक पुरेंद्र सहाय के छोटे पुत्र हैं. जिसका बचपन से भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने का सपना रहा है. उक्त सपने को साकार करने को लेकर देवव्रत सहाय दिन-रात कड़ी मेहनत भी कर रहा है. देवब्रत ने बताया कि आगामी बांका क्रिकेट लीग में खेलने के लिए जल्द ही गांव वापस आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है