बेलसंड. थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी नवीन कुमार सिंह के मृतक पुत्र का शव शुक्रवार को मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज से पैतृक गांव लाया गया. जहां मृतक वैभव कुमार का अंतिम संस्कार किया गया. शव पहुंचते ही परिजन और ग्रामीणों में कोहराम मच गया. मृतक किशोर अपनी मां और दो बहन के साथ मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था. गुरुवार की रोज मकान मालिक के द्वारा मृतक किशोर के पिता नवीन कुमार सिंह व दादा विश्वनाथ सिंह को वैभव के मौत की सूचना दी गई. उसके बाद परिजन बीबीगंज मोहल्ला पहुंचे जहां एक कुर्सी पर मृतक वैभव का शव पडा था. इसके बाद परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई. मृतक किशोर के पिता नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मेरे पुत्र की हत्या की गई है. घटना में शामिल अपराधियों पर पुलिस कार्रवाई कर उसे कठोर दंड दे. घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. ग्रामीण पप्पू कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, अरविंद सिंह, जगन्नाथ सिंह, पूर्व मुखिया शशि सिंह, दुलारे सिंह और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मृतक वैभव नवमी कक्षा का छात्र था और काफी मेधावी था. मृतक वैभव के पिता नवीन कुमार सिंह मुजफ्फरपुर के शेखपुरा मोहल्ले में रहकर पशु चिकित्सा का काम करते है. नवीन कुमार सिंह का मृतक इकलौता पुत्र था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है