12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर चला रहे एचएम की मौत, युवक जख्मी

औरंगाबाद न्यूज : बेलहरिया गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर

औरंगाबाद न्यूज : बेलहरिया गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर

औरंगाबाद नगर.

रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के बेलहरिया गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार बेलहरिया गांव निवासी 46 वर्षीय शिक्षक जीतेंद्र शर्मा की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह की है. बताया जाता है कि जितेंद्र शर्मा ट्रैक्टर से अपने खेत में काम कराने जा रहे थे. बांस बिगहा व बेलहड़िया गांव के बीच में किसी तरह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया. उसकी चपेट में आने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें आसपास के लोगों व परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिली कि जीतेंद्र शर्मा मध्य विद्यालय कोइलवां में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. वैसे इस घटना में संतन कुमार नामक युवक को भी चोटिल होने की जानकारी मिली है.

गांव में शोक का माहौल

दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मनिल कुमार ने अनुमंडल अस्पताल में पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा. सड़क दुर्घटना में जितेंद्र शर्मा की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है. काफी संख्या में ग्रामीण अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे. मृतक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. ढांढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थीं.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक की पत्नी विद्या देवी सहित अन्य परिजन सदमे में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है. तीनों बच्चे पढ़ाई करते हैं. असमय घटी इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की सूचना मिलते ही धुसरी पंचायत के पूर्व मुखिया संतोष शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, सुधीर कुमार, सत्येंद्र शर्मा, शिक्षक राजेश कुमार, कल्याण कुमार, शांता कुमार, रंजन कुमार समेत अन्य अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें