25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडी को हटाने के लिए मिला एक महीने का समय

शहर से बाहर फल व सब्जी मंडी को स्थानांतरण करने के लिये नगर परिषद को एक माह का समय मिला है.जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने दिया है. इसके बाद दोनों मंडियों के जमीन चिह्नित करने का रास्ता साफ हो गया है.

संवाददाता,सीवान. शहर से बाहर फल व सब्जी मंडी को स्थानांतरण करने के लिये नगर परिषद को एक माह का समय मिला है.जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने दिया है. इसके बाद दोनों मंडियों के जमीन चिह्नित करने का रास्ता साफ हो गया है. अब आने वाले समय में सब्जी व फलमंडी के लिये अपनी जमीन होगी. जहां पर सुव्यवस्थित तरीके से दुकान लग सकेंगे. अभी तक दोनों मंडी सड़क किनारे ही लगते है. इसके कारण प्रतिदिन शहरवासियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. फल मंडी रेलवे स्टेशन के सामने सजता है तो सब्जी मंडी सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर दरोगा राय कॉलेज के सामने मुख्य सड़क पर लगता है. इसके कारण हर दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सचिव ने अधिवक्ता प्रयाग कुमार के अपील पर सुनवाई को पूरा करने के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया है कि सारण प्रमंडल के आयुक्त ने पहले ही आदेश दिया है कि फल व सब्जी मंडी को अन्य जगह स्थानांतरण करने को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना आवश्यक है. इसके लिए चयनित भूमि बाजार समिति की है.साथ ही अगर इसके लिये अतिरिक्त भूमि मिलता है तो उस पर भी विचार किया जाये.इसके बाद सचिव ने ईओ को कहा है कि प्रशासन से समन्वय बनाकर अग्रेतर कार्रवाई करें.बताते चले कि अंचलाधिकारी सीवान सदर द्वारा वर्ष 2023 में सीवान सदर प्रखंड के बरहन गांव स्थित बाजार समिति की भूमि पर मंडी स्थानांतरित करने का सुझाव दिया गया था.इसके बाद सदर एसडीओ के नेतृत्व में जमीन का जांच भी किया गया था. इसके बाद मंडी के जगह चिन्हित कर लिया गया.अब एनओसी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें