25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के चांय गांव में ख़तियानी जमीन पर जबरन कब्जा कर लेने पर एक व्यक्ति ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

झाझा. थाना क्षेत्र के चांय गांव में ख़तियानी जमीन पर जबरन कब्जा कर लेने पर एक व्यक्ति ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाक्षेत्र के चांय गांव निवासी प्रमिल कुमार सिन्हा ने आवेदन में बताया कि गांव निवासी अशोक कुमार सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा, रामरतन सिन्हा, शिवम कुमार सिन्हा मेरे खतियानी जमीन पर जेसीबी चलाकर मिट्टी भर दिया व शौचालय बनाकर खेत में नाली बहाकर क्षतिग्रस्त कर दिया. उसपर चबूतरा बना कर बोरिंग उखाड़ दिया. विरोध करने पर वे लोग मेरे साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

झाझा. थाना क्षेत्र के फोक्सा गांव में एक व्यक्ति व उसकी बहू के साथ हुई मारपीट को लेकर जयराम गोस्वामी ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने गोतिया शैलेश गोस्वामी, निरंजन गोस्वामी समेत दर्जनभर लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें