गोविंदपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 10 फरवरी को नवादा पहुंचेंगे. इसके बाद गोविंदपुर प्रखंड की सरकंडा पंचायत के महाबरा गांव की सकरी नदी पर पुल निर्माण को लेकर शिलान्यास करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा व पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह अधिकारियों के साथ दिन के 11:45 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया. इससे पहले जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश, पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान, एडीएम चंद्रशेखर आजाद, रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष, एसडीपीओ गुलशन कुमार, बीडीओ कुमार शैलेंद्र, सीओ संजीव कुमार मौजूद थे. डीएम रवि प्रकाश ने प्रमंडलीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक को कार्यक्रम स्थल पर हो रहे निर्माण कार्यों से अवगत करवाया. डीएम ने सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल पर तैयार हो रहे दोनों हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल के इर्द-गिर्द सुरक्षा के दृष्टिकोण से की जा रही बैरिकेडिंग को दिखाया. साथ ही तैयार किये जा रहे स्टॉलों के बारे में जानकारी दी. प्रमंडली आयुक्त को डीएम ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद एक खजूर के पेड़ को दिखाते हुए बताया कि इसे साफ-सफाई करवाकर डेकोरेट किया जायेगा. इससे कार्यक्रम स्थल की शोभा बढ़ जायेगी. डीएम ने बताया कि सरकंडा पंचायत एक आइलैंड की तरह है. एक छोर पर नदी, तो दूसरे छोर पर पहाड़ों से घिरा हुआ. पुल बनने से अस्पताल व प्रखंड मुख्यालय जाना-आना होगा आसान पुल के बन जाने से सरकंडा पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय व अस्पताल जाने में सहूलियत होगी. बगल के प्रखंड रोहवासियों को गोविंदपुर मुख्यालय व इससे होकर रजौली अनुमंडल जाने की दूरी बहुत ही कम जायेगी. क्योंकि, रोह प्रखंड रजौली अनुमंडल में ही आता है. प्रमंडलीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक कार्यक्रम स्थल पर लगभग आधे घंटे तक रुक कर सरकंडा के जलाशय व पिपरा के जलाशय का मुआयना कर आगे की ओर निकल गये. सरकंडा पंचायत मुखिया चमारी राम ने बताया कि हमारी पंचायत के महाबरा में 10 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर महाबरा गांव के गलियों में सुगम पूर्वक आने-जाने के लिए फेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा है. साथ ही नयी नाली का निर्माण भी कराया जा रहा है. हमारे गांव के हाइस्कूल में मुख्यमंत्री के लिए सेफ हाउस बनाया जा रहा है, जो पूरे विद्यालय में भी फेवर ब्लॉक बिछाने का काम किया गया है. तीन विभागों के लगाये जायेंगे स्टॉल: गौरतलब हो की मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान महाबरा में एक हेलीपैड का निर्माण किया जा चुका है. दूसरा हेलीपेड के साथ स्टॉल व बैरिकेडिंग के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है. साथ ही गोविंदपुर मुख्यालय जाने के लिए महावरा घाट पर मिट्टी भराई कर मार्ग का चौड़ीकरण व महावरा घाट की सकरी नदी जलधारा में होमपाइप बिछाया जा रहा है. इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत हो. कार्यक्रम स्थल पर तीन स्टॉल, जिसमेें ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग व लघु सिंचाई प्रमंडल का स्टॉल लगाये जा रहे हैं. निरीक्षण के दौरान स्थानीय मुखिया चमारी राम, जदयू नेत्री अफरोजा खातून सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है