मटिहानी.
मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा मध्य विद्यालय के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित कमांडर जीप ने साइकिल सवार दो छात्राओं को रौंद दिया. इसमें दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हाे गयी. परिजनों ने आनन-फानन में दोनों छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां एक छात्रा की मौत हो गयी. मृत छात्रा की पहचान मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर बसवन निवासी बबलू ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री सिमी कुमारी के रूप में की गयी, जबकि घायल राजीव ठाकुर की पुत्री सुनीता कुमारी हैं. दोनों चचेरी बहन हैं. बताते चलें कि दोनों छात्राएं इंटरमीडिएट की छात्राएं बतायी गयी हैं और सुबह लगभग सात बजे साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मटिहानी थाने के पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली गयी और चालक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल गाड़ी के बारे में पता चला है कि यह गाड़ी नयागांव थाना क्षेत्र के वागडोव गांव से सवारी लेकर चलती है. चालक नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर निवासी विपिन साह के पुत्र आशिक कुमार उर्फ बोगो है. उन्होंने बताया की शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. अग्रिम करवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों में कोहराम मच गया.आर्म्स एक्ट का आरोपित गिरफ्तार, गया जेल : बलिया.
स्थानीय पुलिस के द्वारा गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से आर्म्स एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार किया है. जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि कांड संख्या 331/24 आर्म्स एक्ट मामले के आरोपित थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी गणेश महतो के पुत्र अंगद महतो को छापेमारी कर गुरुवार की रात गिरफ्तार किया गया. जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है