बोकारो, कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. संचालन डीपीएम दीपक कुमार ने किया. बैठक में एनएचएम के तहत चल रही सभी योजनाओं की वित्तीय व भौतिक समीक्षा की गयी. संस्थागत प्रसव के साथ जननी स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) को लक्ष्य से काम प्रदर्शन करने पर सिविल सर्जन नाराज हुए. कसमार, पेटरवार एवं बेरमो अनुमंडल के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज का वेतन रोकने का आदेश दिया.
ग्राम स्वास्थ्य व अनटायर्ड फंड प्रदर्शन के अनुरूप खर्च नहीं करने के साथ सहिया के मानदेय इंसेंटिव देने के मामले में सुस्ती बरतने पर कार्रवाई की गयी. इस मामले में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर चास के अलावे चास, गोमिया व कसमार के ब्लॉक अकाउंट मैनेजर का मानदेय भी रोकने का निर्देश दिया.बैठक में अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश
बैठक में बगैर सूचना अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के एक दिन का मानदेय रोकने के साथ-साथ शो-कॉज करने का भी निर्देश जारी कर दिया. सिविल सर्जन डॉ प्रसाद ने कहा सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्य क्षेत्र में रहकर ही काम करेंगे. हर 15 दिन पर स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी. जो स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है. उसे शुरू करने की पहल की जाए. साथ ही साथ स्वास्थ्य केंद्र का एनक्वास व कायाकल्प मानक को भी पूरा करने में जुट जाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है