25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :पुलिस ने आधा किमी खदेड़ कर पांच साइबर अपराधियों को दबोचा

Giridih News :गिरिडीह की साइबर पुलिस ने एक बार फिर से साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने वाले पांच शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता पायी है.

क्राइम. खेत के पास बैठ अपराधी कर रहे थे साइबर ठगी, कइयों के पास से मिले महंगे आइफोन

विभिन्न बैंक के फर्जी अधिकारी बन व मातृत्व लाभ दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

गिरिडीह की साइबर पुलिस ने एक बार फिर से साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने वाले पांच शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता पायी है. पकड़े गये अपराधियों में गांडेय थाना क्षेत्र के फुलजोरी निवासी सफ़ीक़ अंसारी का पुत्र ग़ुलाम रसूल, नवडीहा ओपी क्षेत्र के ग्राम बहराडीह निवासी जागो राम का पुत्र उपेंद्र कुमार, द्वारिका मंडल का पुत्र अजय कुमार मंडल, उमेश राणा का पुत्र अमित कुमार राणा और दिलीप राणा का पुत्र मनीष कुमार शर्मा शामिल है. गिरफ्तार साइबर अपराधी बैंक खाता का केवाइसी अपडेट करवाने व गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे. यह जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर दी.

प्रतिबिंब पोर्टल के जरिये मिली ठगी की सूचना

मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि उन्हें प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी गांडेय थाना क्षेत्र के कृष्णा वल्लभ सहाय हॉल्ट के समीप फुलजोरी गांव एवं नवडीहा ओपी क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा से मिर्जागंज जाने वाली मुख्य सड़क स्थित देवाटांड़ के पास एक खेत के पास फोन के जरिये ठगी कर रहे हैं. इसके बाद एसपी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम के गठन का निर्देश दिया. इसके बाद गिरिडीह के साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने पहले गांडेय थाना क्षेत्र के फुलजोरी गांव में छापामारी की, जहां से एक साइबर अपराधी गुलाम को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी छापेमारी नवडीहा ओपी क्षेत्र के देवाटांड़ स्थित एक खेत में की गयी. वहां पर कुल चार साइबर अपराधी बैठ कर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस को देखते ही सभी अपराधी वहां से भाग गये. इसके बाद छापामारी करने गयी पुलिस टीम दो अलग-अलग टीमों में बंट गयी और आधा किलोमीटर तक खदेड़ कर सभी अपराधियों को पकड़ लिया.

एक साइबर अपराधी के पास मिले 16 मोबाइल फोन

साइबर डीएसपी ने बताया कि जब गांडेय थाना क्षेत्र के फुलजोरी में टीम ने जब छापा मारा, तो पाया कि उक्त स्थल के पास एक अर्द्धनिर्मित मकान था, जिसके चारों ओर से बाउंड्री की हुई थी. पुलिस की टीम ने उक्त बाउंड्री के अंदर पहुंची. पुलिस को आते देख साइबर अपराधी भागने का प्रयास करने लगे, परंतु चारों तरफ से बाउंड्री होने के वजह से वे भाग नहीं पाया. इसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये आरोपी के पास से कुल 16 मोबाइल बरामद किया गया, जिसमें से पांच एपल कंपनी के आइफ़ोन भी शामिल है. इसके अलावा और भी कई लोग उसके साथ वहां बैठकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे थे, परंतु टीम के वहां पहुंचने से पहले ही सभी लोग कहीं चले गये थे. उनलोगों के बारे में पकड़े गये युवकों से पूछताछ की जा रही है.

एक अभियुक्त पूर्व में भी जा चुका है जेल

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि पकड़े गये सभी अपराधियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वे लोग विभिन्न बैंकों का एपीके फाइल टेलीग्राम ऐप के माध्यम से प्राप्त कर भोले-भाले लोगों के ह्वाट्सऐप पर संबंधित बैंक का केवाइसी अपडेट करवाने के नाम पर एपीके फाइल का लिंक भेजकर पैसों की ठगी किया करते थे. साथ ही लोन की रकम इएमआइ भरने के लिए श्रीराम फाइनेंस ऑनलाइन पेमेंट एवं एयरटेल पेमेंट बैंक का फर्जी क्यूआर कोड भेज कर तथा गर्भवती महिलाओं का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उन नंबरों पर फोन कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इन अपराधियों में से एक अभियुक्त अजय कुमार मंडल पूर्व में गिरिडीह साइबर थाना कांड संख्या 43/2023 में जेल जा चुका है.

बरामद सामग्री :

एसपी ने बताया कि छापामारी के दौरान अपराधियों के पास से पुलिस ने 20 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड, दो पावर बैंक और दो डेटा केबल बरामद किया है. वहीं पुलिस द्वारा इनकी संपत्तियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. छापामारी दल में साइबर डीएसपी के अलावा साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआइ पुनीत कुमार गौतम, एएसआइ रंजय मुखियार, एएसआइ गजेंद्र कुमार, आरक्षी सोनू कुमार, चालक अबुल कलाम एवं पुलिस लाइन के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें