फुलपरास. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. मौके पर एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिया कि वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें. फरार वारंटी के घर की कुर्की जब्ती करें. उन्होंने पूर्व के कांडों को समय पर निपटाने, क्राइम कंट्रोल पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शराब तस्कर पर पुलिस की पैनी नजर होनी चाहिए. डीएसपी ने दिवा गश्ती, रात्रि गश्ती में तेजी लाने एवं नियमित वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया. बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा, फुलपरास थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, घोघरडीहा थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा, लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार, अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम, नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार, खुटौना थानाध्यक्ष नितीश कुमार, लौकहा थानाध्यक्ष शंकर शरण दास एवं ललमनियां थानाध्यक्ष व रीडर सुबोध कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है