Mustard Oil Price: रांची, राजकुमार लाल-सरसों तेल के दाम में पांच से छह रुपए लीटर की गिरावट आयी है. मार्च के प्रथम सप्ताह तक इसमें और गिरावट आयेगी. इस बार सरसों की पैदावार अच्छी हुई है. इस कारण इसकी कीमत में गिरावट आयी है. पंडरा स्थित थोक मंडी में सलोनी व हाथी ब्रांड का तेल 148 रुपये लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं, साधारण सरसों तेल 135 से 140 रुपए लीटर की दर से बिक रहा है.
रिफाइन तेल की कीमत में भी एक से दो रुपए प्रति लीटर की गिरावट
जनवरी के अंतिम व फरवरी के प्रथम सप्ताह में सरसों तेल 153 से 155 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. वहीं, रिफाइन तेल की कीमत में भी एक से दो रुपये प्रति लीटर की गिरावट आयी है. फॉर्च्यून रिफाइन 145 रुपए लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं, साधारण रिफाइन तेल 120 से 130 रुपए लीटर की दर से बिक रहा है. जल्द ही इसकी कीमत में भी और गिरावट आयेगी. वहीं, थोक बाजार में मध्यम लाल सरसों 60 से 62 रुपये व बड़ा लाल सरसों 75 से 76 रुपए किलो की दर से बिक रहा है. वहीं, पीला सरसों 90 से 98 रुपए किलो की दर से बिक रहा है. यह सरसों राजस्थान से आया है.
खुदरा में तेल की कीमत (प्रति लीटर रुपए में)
ब्रांड कीमत
सलोनी 150
हाथी 150-152
फॉर्च्यून रिफाइन 147
सूरजमुखी तेल 147
ये भी पढ़ें: टाटा स्टील गम्हरिया को प्रतिष्ठित JIPM एक्सीलेंस अवार्ड 2024, 21 मार्च को जापान में मिलेगी ट्रॉफी
ये भी पढ़ें: BAU में तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला आज से, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन, कब होगी महिला कृषक गोष्ठी?
ये भी पढ़ें: Digital Arrest: वीडियो कॉल पर 24 घंटे रही गिरफ्त में, बैंक डिटेल्स तक कर दिया शेयर, क्या है डिजिटल अरेस्ट का सच?
ये भी पढ़ें: केंद्रीय वित्त मंत्री और कोयला मंत्री से मिले झारखंड के मंत्री राधाकृष्ण किशोर, 1.36 लाख करोड़ बकाया मांगा