23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : दोस्त के बुलावे पर चंद्रपुरा से चास पहुंचा युवक, संदिग्ध स्थिति में मिला शव

Bokaro News : मृतक की मां ने दोस्त व उसकी मां के खिलाफ दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी, प्रतिमा विसर्जन की बात कह सोनू रजवार ने अजय सिंह को बुलाया था घर

बोकारो, प्रतिमा विसर्जन के लिए चंद्रपुरा से चास अपने दोस्त के यहां आये एक युवक की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गयी. घटना पांच फरवरी की है. मृतक चंद्रपुरा प्रखंड के भंडारीदह स्थित तारमी साइडिंग घासी टोला का रहनेवाला 22 वर्षीय अजय सिंह था. उसकी मां मंजू देवी ने चास मुफस्सिल थाना में शुक्रवार को हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें कालापत्थर निवासी अजय के दोस्त सोनू रजवार व उसकी मां पूनम देवी को आरोपित बनाया गया है. अजय चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के भंडारीदह का रहनेवाला था.

अजय के मुंह से निकल रहा था सफेद झाग व खून

मां के अनुसार, चार फरवरी को सोनू ने फोन कर अजय को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए बुलाया था. अजय ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है. तब आरोपी ने 350 रुपये ऑनलाइन उसके खाते में भेजा. अजय चार फरवरी की दोपहर एक बजे कालापत्थर जाने के लिए घर से निकला. पांच फरवरी की सुबह पूनम देवी ने फोन पर सूचना दी कि उनके बेटे की मौत हो गयी है. वह जब कालापत्थर पहुंची, तो देखा कि बेटा मृत पड़ा है. उसके मुंह से सफेद झाग व खून निकल रहा था. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया. शाम में शव का दाह-संस्कार कर दिया गया. मंजू ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. उसने आरोप लगाया है कि सोनू रजवार व पूनम देवी ने साजिश के तहत बुलाकर उनके बेटे की हत्या कर दी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा

चास मुफस्सिल के थानेदार अमित कुमार राय ने कहा कि मामला संदेहास्पद है. शिकायत के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा. फिलहाल जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें