25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो कॉल करके अधिकारियों ने लिया स्कूलों का जायजा

डीसी के निर्देश के सरकारी स्कूलों पर प्रखंड के अधिकारियों के तेवर सख्त

डीसी ने सरकारी स्कूलों पर जांच का पहरा बैठा दिया है. शुक्रवार को जिले के सभी बीडीओ व अंचल अधिकारियों ने भी पांच-पांच स्कूलों का वीडियो कॉल करके जांच पड़ताल किया. जांच के दौरान स्कूल के हेडमास्टर को कमियां पाये जाने पर दूर करने का निर्देश दिया गया. गोड्डा सदर प्रखंड में बीडीओ दयानंद जायसवाल ने वीडियो कॉल कर स्कूलों का इंस्पेक्शन किया. वहीं पोड़ैयाहाट में बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने जांच पड़ताल की. मालूम हो कि डीसी जिशान कमर जिले के सरकारी स्कूलों की लगातार निगरानी रख रहे हैं.

कड़े तेवर के बाद अधिकारियों ने शुरू की मॉनिटरिंग

डीसी के कड़े तेवर के बाद अब प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों को भी स्कूल की मॉनिटरिंग करने को कहा गया है. पोड़ैयाहाट में बीडीओ श्री मुर्मू द्वारा प्राथमिक विद्यालय, कैराडीह, प्राथमिक विद्यालय, महेशकुतरो, प्राथमिक विद्यालय पंचपहाड़, प्राथमिक विद्यालय सरमुंडिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दादुघुटु पहाड़पुर का वीडियो कॉल के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाध्याक से बात की गयी और विद्यालय के शौचालय, पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थिति आदि को देखा गया. विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक को शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. विद्यालय परिसर, शौचालय आदि की नियमित रूप से साफ-सफाई का निर्देश दिया गया.

मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन देने व उपस्थिति की ली जानकारी

मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन देने और कक्षावार बच्चों का नामांकन व उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी. बीडीओ ने वीडियो कॉल पर बच्चों से बात कर उनकी पढ़ाई, मध्याह्न भोजन इत्यादि के संबंध में पूछा. बीडीओ ने बताया कि यदि स्कूल में शिक्षक सही समय पर विद्यालय नहीं आते हैं, बच्चों की उपस्थिति नहीं पायी जाती है या मध्याह्न भोजन, साफ-सफाई, पठन-पाठन इत्यादि में कोई कमी या लापरवाही पायी जाती है, तो अविलंब संबंधित को चिह्नित करते हुए नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें