जामा. दुमका-देवघर मुख्य पथ जामा थाना क्षेत्र के घोड़ीबाद गांव के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जामा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया. जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार के अनुसार मृतक जीवाशल मरांडी इसी जामा थाना क्षेत्र के जराटीकर गांव का रहनेवाला था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक सवार जीवाशल दुमका जा रहा था कि घटनास्थल पर पहुंचते ही विपरीत दिशा आ रही अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी. घटनास्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गयी. जामा पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है