23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य को बड़ा और इच्छाशक्ति को मजबूत रखें

मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए ड्रीम हब ने आयोजित किया स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, बोले अतिथि

दुमका. ड्रीम हब द्वारा मेंटरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन शुक्रवार को कन्वेंशन सेंटर में किया गया. इसमें बड़ी संख्या में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रस्तुति एवं स्त्री रोग विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ मिताली पराशर ने की, जबकि उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार चौधरी, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ अजय कुमार चौधरी, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बीके जयमाला, एसपी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह मानसिक स्वास्थ्य केंद्र के निदेशक डॉक्टर विनोद कुमार शर्मा, अमिता रक्षित, अमित झा, प्रेरणा भुवानिया, डॉ पीयूष रंजन आदि मौजूद थे. डीसी ने कहा युवाओं को मेंटरशिप और कौशल विकास के अवसर प्रदान करने से वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को बड़ा रखें. सपने अवश्य देंखे और उसे हासिल करने के लिए के लिए अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत बनायें. इसके लिए हमें अपने आप पर विश्वास करना होगा. जब हमारी इच्छाशक्ति मजबूत होगी, तो हम अपने सपनों को पूरा कर पाने में अवश्य सफल होंगे. ड्रीम हब की संस्थापक और कार्यक्रम की संयोजक डॉ मिताली पराशर ने कहा दुमका में अभी तक कोई बड़े कल कारखाने नहीं है, जो कि क्षेत्र के विकास को गति दें. बावजूद इसके शहर तेजी से बदल रहा है. उपराजधानी के अनुरूप सर्वांगीण विकास को लेकर सरकार भी प्रतिबद्ध है, जो बदलते दुमका के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में दुमका में कुछ विकास कार्य तेजी से हैं. आधारभूत संरचनाएं जैसे सड़कों का निर्माण, शिक्षण संस्थानों की स्थापना और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार काफी हुआ है. भविष्य में दुमका का और भी विकास होगा. शहर अपने सपनों को पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि मेडिकल हो या कोई भी कार्यक्षेत्र, सीखना और अपनी जानकारी को दिन-प्रतिदिन अपडेट करना जरूरी होता है. मेडिकल के तमाम स्टूडेंट्स का अलग-अलग क्षेत्र का व्यावहारिक ज्ञान हो, इसी ध्येय से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में ध्यान और एकाग्रता से अपनी क्षमता को बढ़ाने के उपाय पर भी सत्र आयोजित हुआ. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आये विषय विशेषज्ञों ने इस पर गहन प्रकाश डाला. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने भाग लिया और युवाओं को प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें