रेलवे की अनुपयुक्त जमीन बिहार सरकार को हस्तांतरित करने की कार्रवाई शुरू है. शुक्रवार को सर्वे हुआ. 17 एकड़ रेलवे की जमीन को हस्तांतरित करने के बाद उस जमीन पर स्थायी आवासन की व्यवस्था पर्यटन विभाग की ओर से की जायेगी. नमामि गंगे घाट के समीप रेलवे की जमीन का निरीक्षण कर सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया. डीएम के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता सामान्य शाखा भागलपुर मिथिलेश प्रसाद सिंह व पर्यटन विभाग के आर्किटेक्ट देवाशीष ने सर्वे कार्य को लेकर कई जानकारी ली. सीओ रवि कुमार व अमीन से जानकारी लेकर सर्वे किया. मौके पर नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सुलतानगंज में श्रद्धालुओं को सालों भर ठहराव की मुकम्मल सुविधा मिलेगी. वरीय उप समाहर्ता ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जमीन का सर्वे कार्य शुरू किया गया है. बिहार सरकार से स्वीकृति मिल गयी है. पर्यटन विभाग की ओर से जमीन का मापी की गयी. इस दौरान सीओ और अंचल अमीन मौजूद थे. कांवरिया सालों भर सुविधा मिलेगी. 17 एकड़ जमीन पर्यटन विभाग को दिया जायेगा. लगभग पांच हजार कांवरिया और श्रद्धालु के आवासन, शौचालय, स्वच्छ पेयजल के साथ पार्क का निर्माण होगा. विशाल मार्केट काम्प्लैक्स का निर्माण की संभावना है. सैकड़ों दुकानदारों को दुकान आवंटित कर रोजगार सृजन होगा. -श्रावणी मेला के पूर्व मुख्य पार्षद ने विभागीय मंत्री से की थी मांग श्रावणी मेला के पूर्व नगर विकास व आवास मंत्री नितिन नवीन के सुलतानगंज आगमन पर श्रावणी मेला व नगर परिषद सुलतानगंज के विकास के लिए नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने एक अनुरोध पत्र दिया था. मुख्य पार्षद ने बताया कि कांवरियों के आवासन के लिए बहुमंजिला इमारत की मांग की गयी थी. नगर विकास मंत्री के प्रयास से मुख्यमंत्री से स्वीकृति प्रदान की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में प्रगति यात्रा के दौरान सुलतानगंज को एक बड़ी सौगात दी है. सुलतानगंज के विकास और पर्यटन को बढ़ावा, प्रत्येक हाथ को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. मुख्य पार्षद ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, नगर विकास व आवास मंत्री नितिन नवीन, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के साथ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि संभावित अजगैवीनाथ धाम कॉरिडोर एवं अजगैवीनाथधाम एयरपोर्ट होने से संपूर्ण भारत के मानचित्र पर अजगैवीनाथ धाम छा जायेगा. मौके पर नवीन कुमार बन्नी, संजय कुमार चौधरी, सुभाष कुमार के अलावा रंजीत कुमार रंजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है