रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के लखीसराय जमुई पथ में महिसोना गांव के निकट बना बालू स्टॉक प्वाइंट सब डिपो के निकट गुरुवार की देर रात्रि हाइवा ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चानन थाना क्षेत्र के बट्टा रामपुर गांव निवासी स्व भूषण सिंह के 42 वर्षीय पुत्र कृष्णनंदन सिंह के रूप में हुई, जो वहां मुंशी के रूप में कार्य करता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बालू स्टॉक के अन्य कर्मचारी सह वाहन चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद इसकी सूचना तेतरहाट थाना को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया. वहीं परिजन को जब इसकी जानकारी हुई तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया एवं बट्टा रामपुर गांव में शोक का माहौल छा गया, हालांकि परिजन मामले में किसी तरह के मामले तरह की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया. जिस वजह से पुलिस वहां से बैरंग लौट गयी. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों पोस्टमार्टम नहीं कराने व किसी तरह का आवेदन देने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है