23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : रांची एयरपोर्ट में प्रतिदिन अब तीन बार होगी सफाई

प्रमंडलीय आयुक्त सह समिति के अध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्र ने एयरपोर्ट में प्रतिदिन कम से कम तीन बार सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश रांची नगर निगम को दिया है.

रांची. रांची एयरपोर्ट की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. अब प्रतिदिन एयरपोर्ट में तीन बार सुबह, दोपहर और शाम में सफाई की जायेगी. इसको लेकर रांची नगर निगम को निर्देश दिया गया है. विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में इस पर चर्चा के बाद इस दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया गया है. बताया गया कि रांची हवाई अड्डा पर लगातार उड़ानों की संख्या बढ़ रही है. यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है. इस कारण सफाई व्यवस्था में बदलाव का निर्णय लिया गया. अभी सिर्फ दिन में एक बार ही सफाई होती है. प्रमंडलीय आयुक्त सह समिति के अध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्र ने एयरपोर्ट में प्रतिदिन कम से कम तीन बार सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश रांची नगर निगम को दिया है.

रात में मार्केट बंद होने के तुरंत बाद कचरा हटाने का निर्देश

एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में फल और सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क पर ही गंदगी छोड़ दिये जाने के कारण पक्षी वहां जमा होते हैं. इससे परेशानी होती है. बर्ड हिट की घटना में भी वृद्धि हो रही है. इस पर आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने बिरसा चौक के आसपास सब्जी और फल विक्रेताओं द्वारा छोड़े गये अवशेष को रात में मार्केट बंद होने के तुरंत बाद हटाने का निर्देश दिया है. ताकि, वहां पक्षी न मंडराये. इसके अलावा बिरसा चौक, हिनू चौक, हवाई नगर व हवाई अड्डे से सटे हुए इलाकों में ठेलों पर खाद्य सामग्री बेचने वालों को भी जागरूक करने को कहा गया. ताकि, वे जहां-तहां कचरा न फेंकें. रिपोर्ट के के मुताबिक, पिछले सात वर्ष की तुलना में वर्ष 2023 और 2024 में बर्ड हिट की घटना में वृद्धि हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें