25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: डालमिया सीमेंट कंपनी के खिलाफ नगरपाल ने दूसरे दिन दिया धरना, इओ के खिलाफ जांच की मांग पर सौंपा ज्ञापन

Rourkela News: राजगांगपुर नगरपाल डालमिया सीमेंट कंपनी में कन्वेयर संरचना का निर्माण किये जाने के विरोध में शुक्रवार को दूसरे दिन धरना पर बैठीं.

Rourkela News: राजगांगपुर नगरपाल माधुरी लुगुन डालमिया सीमेंट कंपनी में कन्वेयर संरचना का निर्माण किये जाने के विरोध में पार्षदों के साथ शुक्रवार सुबह 10 बजे दूसरे दिन धरना पर बैठीं. शाम करीब पांच बजे जिलापाल के निर्देश पर राजगांगपुर तहसीलदार जगबंधु मल्लिक पुन: आंदोलन स्थल पर पहुंचे और नगरपाल तथा पार्षदों से मुलाकात की. इस दौरान आंदोलनकारियों ने जिलापाल के नाम एक ज्ञापन उनको सौंपा. जिसमें कार्यनिर्वाही अधिकारी के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए उनके निलंबन तथा कई मुद्दों को उजागर करते हुए जांच की मांग रखी. साथ ही डालमिया कंपनी की ओर से चार तारीख की रात को बनायी गयी संरचना को चालू करने पर रोक लगाने की मांग भी की. शनिवार तथा रविवार को छुट्टी होने के कारण आंदोलन स्थगित रखने की बात आंदोलनकारियों ने कही है. सोमवार से पुन: मांगें पूरी नहीं होने तक फिर से धरना पर बैठने की सूचना दी है. शुक्रवार को नगरपाल के साथ कुल सात पार्षद धरना पर बैठे.

समर्थन नहीं जुटा पा रहीं नगरपाल, सभी दलों में दिखी फूट

इस आंदोलन में नगरपाल को कोई विशेष समर्थन प्राप्त नहीं हो रहा है. 20 सदस्यीय इस नगर परिषद में बुधवार को हुई बैठक में 11 पार्षदों ने उपस्थित रहकर आंदोलन पर समर्थन की बात कही थी. लेकिन गुरुवार को कुल आठ तथा शुक्रवार को सात पार्षद ही धरना में शामिल हुए. उनके दल के भी सभी पार्षदों का समर्थन उन्हें प्राप्त नहीं हुआ. वहीं भाजपा के तीनों पार्षदों का समर्थन प्राप्त नहीं हुआ. एकमात्र निर्दलीय पार्षद के जीत हासिल करने के बाद भाजपा में शामिल होने वाले वार्ड नंबर-9 के पार्षद ही उनके समर्थन में आंदोलन में शामिल हुए. इसी तरह कांग्रेस की 10 नंबर की पार्षद गांधोरी मिंज को छोड़ कोई भी पार्षद समर्थन में नहीं आया. आज धरना पर बैठे पार्षदों के समर्थन में आम जनता पूरी तरह नदारद थी.

दोनों तरफ से थाने में शिकायत का सिलसिला जारी

दो दिन हुए मामला आंदोलन के साथ-साथ थाने तक भी पहुंचा है. गुरुवार को कार्यनिर्वाही अधिकारी विक्टर सोरेंग की शिकायत पर नगरपाल माधुरी लुगून तथा अन्य पार्षदों के खिलाफ अभी तक एकमात्र शिकायत दर्ज हुई है. जिसमें उन्होंने नगरपालिका के मुख्य फाटक में ताला मारकर उनकी सरकारी गाड़ी को बाहर नहीं जाने देने का आरोप लगाया हैं. इधर, शुक्रवार को नगरपाल ने डालमियां प्रबंधन के खिलाफ बिना अनुमति रास्ता बंद करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस पर केस दर्ज नहीं हुआ है. शुक्रवार को भाजपा के अध्यक्ष राजन सोनी ने भी नगरपाल तथा अन्य पार्षदों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने संबंधी लिखित शिकायत की है. दूसरी तरफ, नगरपाल ने भाजपा पार्षद श्वेता कुमारी, मंडल अध्यक्ष राजन सोनी तथा मधुस्मिता राउत के खिलाफ शनिवार को बैटरी वाहन चलाने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उकसा कर नगरपालिका में ताला मारने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित नगरपाल के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने संबंधी लिखित शिकायत की है. इन सभी मामलों में समाचार लिखे जाने तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें