23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news कीर्तनिया पोखर में मिला बिजली मिस्त्री का शव, हत्या की आशंका

कीर्तनिया पोखर में मिला बिजली मिस्त्री का शव, हत्या की आशंका

पीरपैंती कीर्तनिया पोखर में शुक्रवार को शव मिला है. मृतक की पहचान साहिबगंज जिला नयागांव के मुर्शीद अंसारी का पुत्र मो मुजफ्फर (24) के रूप में हुई है. भाई मो मनोवर ने बताया कि मुजफ्फर बुधवार की शाम छह बजे सरस्वती मां की प्रतिमा को पोखर में विसर्जन करने गया था. वह बिजली वायरिंग व डीजे चलाता था. जब देर रात वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद जब कहीं नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गयी. दो दिन बाद कीर्तनिया पोखर में लोगों ने शव देखा. घटना की जानकारी हम लोगों को दी. भाई ने बताया कि लापता होने का एक पोस्टर जारी कर लोगों से अपील की थी कि कहीं दिखे, तो उसकी जानकारी दें. मृतक के शरीर पर कई जख्म के निशान है. उन्होंने आरोप लगा कि हत्या कर पोखर के अंदर भारी पत्थर से दबा दिया था. आशंका जतायी कि विसर्जन के दौरान उसकी हत्या कर शव को पत्थर से बांध कर पोखर में फेंक दिया होगा. उसने किसी के दुश्मनी होने से इनकार किया है. पत्नी शौहरितन दो माह की गर्भवती है, साथ ही साथ पूर्व से दो साल की बेटी सुहाना है. सांसद प्रतिनिधि झूंपा सिंह ने घटना की सूचना पाकर मृतक के परिवार से बात कर के दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया है. इस घटना से पत्नी और बेटी का रो-रो कर बुरा है. घटना स्थल पर पहुंच पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

शराब के नशे में युवक गिरफ्तार

नवगछिया कदवा थाना की पुलिस ने शराब के नशे में युवक को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान कदवा थाना के बोरवा मुसहरी निवासी कारे ऋषिदेव के रूप में की गयी है. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें