25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : तीन करोड़ खर्च के बाद भी पानी नसीब नहीं

Giridih News : नल जल योजना का हाल. मधवाडीह पंचायत के गांवों में 38 जलमीनारों से जलापूर्ति ठप

Giridih News : बेंगाबाद प्रखंड की मधवाडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में नल-जल योजना के तहत 40 से अधिक बोरिंग कर घरों में कनेक्शन के नाम तीन करोड़ की राशि खर्च किये जाने के बाद भी ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. कार्य की जिम्मेदारी लिये एसवाइवी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक की मनमानी से बनने के साथ ही यह योजना दम तोड़ गयी है. 
जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से पानी पहुंचाने का दावा यहां कागजी घोड़ा दौड़ाना साबित हुआ है. योजना का हाल यह है कि पंचायत के विभिन्न गांवों में खड़ा किये गये जलमीनार के स्ट्रक्चर ग्रामीणों का मुंह चिढ़ाने का काम कर रही है. ग्रामीणों ने विभाग को पानी की समस्या से अवगत कराते हुए गर्मी के पूर्व इसे चालू कराने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि शीघ्र खराब पड़े इस योजना को दुरूस्त नहीं कराया गया तो गर्मी में भीषण जल संकट का सामना करना पड़ेगा. लोगों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा. जलमीनार से जलापूर्ति ठप रहने से अभी से ही घर की महिलाएं चापाकल व कुएं से पानी लाने को विवश हैं. इस योजना पर करोड़ों रुपये का खर्च बेकार साबित हो रहा है.

जैसे-तैसे कार्य के चलते बनने के साथ ही योजना ने तोड़ा दम :

मधवाडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना की शुरू गयी. सभी घरों में नल से पानी पहुंचाने के लिए एसवाइवी कंस्ट्रक्शन को कार्य की जिम्मेदारी मिली. संवेदक के कर्मियों ने पंचायत के विभिन्न गांवों में चालीस बोरिंग करा कर स्ट्रक्चर खड़ी कर टंकी लगाकर पाइपलाइन के जरिये घरों में पानी पहुंचाने का काम भी शुरू किया, लेकिन कार्य प्रारंभ कर संपन्न भी करा लिया गया, लेकिन आज भी कई घरों में कनेक्शन भी नहीं पहुंचा है. इसके अलावा पंचायत के बरियापुर और बैदाडीह के दो जलमीनार को छोड़ कर 38 जलमीनारों से जलापूर्ति ठप है. जलमीनार से पानी सप्लाई के लिए लगायी गयी मशीन भी खराब हो गयी है, जिससे नलों से पानी नहीं पहुंच रहा है.

महिलाएं चापाकल व कुएं से पानी लाने को विवश :

ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया से घरों में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की. मुखिया ने विभाग को लिखित में जानकारी दी. जानकारी देने के दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं होने से परेशानी बढ़ती जा रही है. वहीं महिलाएं पुनः चापाकल व कुएं से पानी ढोकर लाने को विवश हैं.

गड़बड़ी ठीक करा जल्द पानी उपलब्ध कराये विभाग :

मुखिया मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सदिक अंसारी का कहना है कि जिस संवेदक को विभाग ने कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है, उसके आज तक दर्शन नहीं हुए हैं. पेटी कांट्रेक्टर के जरिये जैसे-तैसे कार्य कर खानापूर्ति कर दी गयी है. लिहाजा बनने के साथ ही योजना ने दम तोड़ दिया है. दो जलमीनार को छोड़कर पंचायत के 38 जलमीनार खराब पडे हैं. विभाग को इसकी जानकारी भी दे दी गयी है. जल्द ही त्योहार व गर्मी आने वाली है. विभाग संवेदक से शीघ्र गड़बड़ी ठीक करा कर ग्रामीणों को पानी उपलब्घ कराये, तभी खर्च तीन करोड़ की राशि का सदुपयोग हो पायेगा. साथ ही छूटे हुए घरों में भी कनेक्शन जोड़ा जाए.

जांच कर जल्द शुरू करायी जायेगी जलापूर्ति : जेई

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता राज आनंद का कहना है कि एक मोटर खराब है और एक मोटर की चोरी हो चुकी है. इसकी जानकारी मुखिया को दे दी गयी है. चोरी मोटर की प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा चुकी है. शेष स्थानों पर जांच पड़ताल कर शीघ्र जलापूर्ति शुरू करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें