25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : जांच में बंद मिले छह अल्ट्रा साउंड क्लिनिकों को होगा शो-कॉज

Giridih News : कन्या भ्रूण हत्या और लिंगानुपात में हो रही गिरावट की रोकथाम को चल रहा अभियान

Giridih News : कन्या भ्रूण हत्या और लिंगानुपात में हो रही गिरावट की रोकथाम को लेकर शुक्रवार को प्रभारी एसडीएम जीतराय मुर्मू के नेतृत्व में जांच टीम ने प्रखंड में संचालित अल्ट्रा साउंड क्लिनिकों की जांच की. टीम में डीआरसीएचओ आरपी दास, डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश महतो, सीएस कार्यालय के प्रधान सहायक विजय कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक शंकर ठाकुर शामिल थे. इस दौरान टीम के सदस्य जांच के लिए आठ अल्ट्रा साउंड क्लिनिक पहुंचे. इसमें छह बंद मिले. टीम को मात्र दो क्लिनिक क्षितिज अस्पताल और करूणामयी खुला मिला. वहां टीम ने अल्ट्रासाउंड की सत्यता और संचालन विधि की जांच पड़ताल की. टीम में शामिल डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि भ्रूण हत्या और लिंगानुपात में कमी को रोकने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि जांच में बंद पाये गये अल्ट्रा साउंड क्लिनिक के संचालकों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. नियमतः क्लिनिक बंद रखने के पूर्व संचालकों को इसकी सूचना स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को देनी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें