Jamshedpur News :
झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन तथा जमशेदपुर ऑर्थोपेडिक्स क्लब की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन जेओएसीओएन-25 की शुरुआत हुई. इस सम्मेलन के पहले दिन शुक्रवार को टीएमएच में पीजी के छात्रों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में देवघर एम्स के डॉ मनीष राज तथा कोलकाता के डॉ एके पाल ने पीजी के छात्रों को बताया कि कैसे हड्डी की समस्या से पीड़ित मरीज का इलाज और जांच करनी है. इस दौरान डॉक्टरों ने तीन केस पर पीजी के छात्रों के साथ चर्चा की. इस सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए साकेत हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार व रविवार को बिष्टुपुर स्थित होटल में इस सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के ख्याति प्राप्त अस्थि रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे. सम्मेलन में आने वाले एक्सपर्ट डॉक्टर अपना अनुभव साझा करेंगे तथा नई तकनीकों के बारे में बताएंगे. सम्मेलन में झारखंड, बिहार, ओडिशा, बंगाल सहित अन्य राज्यों से 150 से अधिक एक्सपर्ट डॉक्टर भाग ले रहे हैं. इस दौरान डॉ. रघुवर शरण, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. राजेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है