रांची. राजभवन उद्यान के दीदार करने के लिए शुक्रवार को 4032 लोग पहुंचे. विभिन्न प्रकार के फूल, गार्डन और फव्वारे की खूबसूरती को निहारा. उद्यान की खूबसूरती की तारीफ करते थक नहीं रहे थे. हर कोई फूलों के बीच खुद की तस्वीर लेने के लिए क्रेजी दिखा. विद्यार्थियों का उल्लास भी दिख रहा था. इसके पहले प्रकृति प्रेमी राजभवन उद्यान खुलने का बेसब्री से इंतजार करते दिखे.
शहीदों की प्रतिमा से लेकर कृत्रिम ऑक्टोपस
राजभवन उद्यान में 20,000 से अधिक गुलाबों के फूल हैं. लाल, पीले और गुलाबी गुलाबों से उद्यान काफी खूबसूरत लग रहा है. एक ही पेड़ में अलग अलग रंग के दो गुलाब आकर्षित कर रहे हैं. सीजनल फूल भी काफी सुंदर हैं. कृत्रिम पहाड़, झरने, सोहराई पेंटिंग, महापुरुषों व शहीदों की प्रतिमा भी खास हैं. मूर्ति गार्डन में सिदो-कान्हो, वीर बुधु भगत, परमवीर अलबर्ट एक्का, नीलांबर पीतांबर की प्रतिमाएं भी ध्यान खींच रही हैं. इसके अलावा पीला बांस, रुद्राक्ष, कल्पतरु, स्ट्रॉबेरी, इलाइची, तेजपत्ता जैसी चीजें भी मोहित कर रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है