मुजफ्फरपुर.
टूटी सड़कें, घरों में नाला का पानी और खोदे गये गली को दुरुस्त नहीं किये जाने से वार्ड 42 के लोग परेशान हैं. खासकर चतुर्भुज स्थान मंदिर से मालीघाट चौक और भारत माता स्थल तक की स्थिति सबसे खराब है. प्रभात खबर की ओर से शुक्रवार को मालीघाट चौक पर आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने खुलकर अपनी परेशानी रखी. लोगों का कहना था कि इस इलाके में एक ही तरफ नाला है. वह भी साफ नहीं होता. दूसरी तरफ नाला नहीं होने से घर का गंदा पानी सड़क पर बहता है. इस इलाके में वर्षों से सड़क जर्जर है, लेकिन इसका निर्माण नहीं कराया जाता. वार्ड में कभी मेडिकल कैंप भी नहीं लगता. कई लोगों का वृद्धापेंशन नहीं बना तो कई परिवारों का राशन कार्ड नहीं है. वार्ड के लोगों का कहना था कि जन प्रतिनिधि और नगर निगम को प्राथमिकता के स्तर पर इस वार्ड में सड़क और नाले की व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए.सड़क और गली खोद दी, बनाया नहीं
नल-जल योजना के तहत सड़क के अलावा गली-गली को खोद दिया गया, लेकिन पाइप बिछाने के बाद उसे भरा नहीं गया. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सड़कें दुरुस्त नहीं रहने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती है. इस संबंध में वार्ड पार्षद को भी कहा गया, लेकिन इसका निदान नहीं निकला.राजेश पटेल
वार्ड में बढ़ रही नशा की प्रवृत्ति
इस वार्ड में नशा पान की प्रवृत्ति बढ़ गयी है. अब बच्चे भी गांजा और स्मैक जैसे नशे के गिरफ्त में आ रहे हैं. इससे यहां के बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. वार्ड स्तर पर कोई कमेटी बने और नशापान की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाए. बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए सबको प्रयास करना चाहिए– डॉ मो बशीर
सड़कों पर फैल जाता है नाला का पानी
नाले की व्यवस्था ठीक नहीं है. एक से दूसरा नाला नहीं जोड़ा गया है. इससे सड़क पर पानी फैलता है. मालीघाट से कालीबाड़ी रोड तक भी नाला नहीं है. स्ट्रीट लाइट रिपेयर नहीं होता. वृद्धापेंशन भी लोगों को नहीं मिलता. वार्ड स्तर पर कैंप लगा कर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वृद्धापेंशन दिलाने की पहल हो.– डॉ साकेत कुमार ठाकुर
मालीघाट में एक ही साइड नाला
मालीघाट में एक ही साइड नाला है. दूसरे साइड नहीं है. इससे लोगों को बड़ी परेशानी होती है. नाला नहीं होने से घर का गंदा पानी निकालने की व्यवस्था नही है. लोग सड.क काटकर घरों का गंदा पानी दूसरे साइड बहा रहे हैं. इस वार्ड में राशन कार्ड भी बहुत सारे लोगों का नहीं बन पाया है.– संजय सक्सेना
नल जल योजना के तहत तोड़ दी गयी सड़क
इस वार्ड में नाले की सफाई नहीं होती. नाला भरकर पानी सड़कों पर फैलता है. चारों तरफ गंदगी बिखरी रहती है. जिस इलाके में नल जल योजना की जरूरत नहीं थी. उसे भी तोड़ दिया गया और सड़क दुरुस्त नहीं की गयी. इससे यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
– अर्जुन देव सिंह
सड़कों की हालत जर्जर, नालों की सफाई नहीं
इस वार्ड में सड़कों की हालत जर्जर है. नाला की सफाई नहीं होती. सरकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों को नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई लाभार्थी का नाम है, लेकिन उनको लाभ नहीं मिल पाया है. जन प्रतिनिधि इसके प्रति उदासीन हैं, उनको जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है. –प्रभात ठाकुर
शिक्षा के विकास के लिए बने कमेटी
वार्ड में स्कूली शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है. यहां तीन पोखरिया के पास प्राइमरी स्कूल है, लेकिन बच्चों के बैठने की व्यवस्था अच्छी नहीं है. स्कूल में बच्चे भी कम आते हैं. यहां शिक्षा को कैसे बढ़ावा दिया जाये, इस पर काम करने की जरूरत है. वार्ड प्रतिनिधि को इसके लिए एक कमेटी बनानी चाहिए.– संजीव कुमार राम,B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है