14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के मामले में बिहार बनेगा नंबर वन

पूर्व मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शानदार प्रगति कर रहा है. आने वाले दिनों में विकास के मामले में देश का नंबर वन प्रदेश बनेगा.

संवाददाता,पटना/ फुलवारीशरीफ

पूर्व मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शानदार प्रगति कर रहा है. आने वाले दिनों में विकास के मामले में देश का नंबर वन प्रदेश बनेगा.

शुक्रवार को फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद यात्रा के तीसरे चरण के चौथे दिन पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय महासचिव जदयू श्याम रजक ने सोरमपुर पंचायत के मुर्गीयाचक, जानीपुर, सोरंगपुर टोला, सोरंगपुर, धरायचक, कोयरी विगहा, निजामपुर, अधपा सहित कई गांवों का भ्रमण किया. यात्रा में श्याम रजक, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों से मिले तथा समस्याओं को निकारण हेतु सबंधित पदाधिकारी को अवगत कराया. श्री रजक द्वारा ग्रामीणों की मांग को अपने स्तर से विभाग को अवगत कराकर बिजली की जर्जर तार, रोड चौड़ीकरण, पानी, शिक्षा, सड़क, नल-जल, कृषि, इन्दिरा आवास, पुलिया, छठ घाट, नाली उडाही,वृद्धा पेंशन संबंधित जनता की समस्याओ को गंभीरतापूर्वक सुने तथा स्थानीय कार्यों को तत्काल संबधित विभाग के पदाधिकारीगण को फोन पर बात कर निष्पादन कर दिया गया. बाकी बचे समस्याओ को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया. जनसंवाद यात्रा में रामप्रवेश सिंह, प्रिय रंजन पटेल, अंकित कुमार, गुड्डी राय, धीरज कुमार, सहजानंद प्रकाश आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें