कोलकाता. तकनीशियनों के असहयोग के कारण एक टीवी धारावाहिक और फिल्म की शूटिंग रुकने के बाद पूर्वी भारत निर्देशक संघ (डीएइआइ) ने शूटिंग रोक दी है. शुक्रवार को फिल्मों, धारावाहिकों व वेब सीरीज की शूटिंग प्रभावित हुई. पिछली जुलाई में तकनीशियनों के संगठन ने एक निर्देशक के साथ काम करने से मना कर दिया था, जिसके बाद निर्देशकों ने भी अनिश्चितकाल के लिए काम रोकने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप पर तीन दिन के बाद गतिरोध समाप्त हुआ था. नया संकट निर्देशक सृजीत रॉय के फेसबुक लाइव के चलते पैदा हुआ है. उन्होंने दो फरवरी से अपने टीवी धारावाहिक के ‘प्री-शूट सेट डिजाइन’ के काम को अचानक रोके जाने की बात कही थी. निर्देशक कौशिक गांगुली और जॉयदीप मुखर्जी को भी तकनीशियनों की अनुपस्थिति के कारण पिछले महीने शूटिंग रोकनी पड़ी थी. फिल्म निर्माता सुदेष्णा रॉय ने कहा कि डीएइआइ की एक बैठक में फैसला हुआ कि शुक्रवार से हमारा कोई भी सदस्य शूटिंग नहीं करेगा और इसी के अनुरूप फिल्म, धारावाहिक व वेब सीरीज की शूटिंग नहीं हुई. सभी प्रभावित निर्देशक डीएइआइ के सदस्य हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है