चंदननगर थाने में दर्ज करायी गयी थी शिकायत नीली बत्ती गाड़ी में सुरक्षाकर्मियों के साथ घूमता था प्रतिनिधि, हुगली/ कोलकाता न्यूटाउन के एक लग्जरी अपार्टमेंट से चंदननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने सुप्रियो मुखोपाध्याय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह खुद को इंडियन कोस्ट गार्ड का एडीजी बताकर चंदननगर में रौब झाड़ रहा था. वह चंदननगर के बिंदुबासिनीपाड़ा का निवासी है. उसके पास नीली बत्ती वाली एक गाड़ी थी, जिस पर तीन सितारे व कोस्ट गार्ड का लोगो लगा थे. गाड़ी पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया भी लिखा था. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार रात न्यूटाउन के डी-ब्लॉक, एक्शन एरिया-1 के एक अपार्टमेंट में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास कोस्ट गार्ड का अधिकारी होने का कोई वैध प्रमाण नहीं मिला है. दरअसल, पिछले महीने चंदननगर के एक व्यक्ति ने चंदननगर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि आरोपी खुद को इंडियन कोस्ट गार्ड का एडिशनल डायरेक्टर जनरल (एडीजी) बताकर लोगों को चूना लगा रहा था. वह नौकरी के नाम पर मोटी रकम ऐंठ रहा था. आरोपी भारत के कई राज्यों में घूमता था और नीली बत्ती वाली गाड़ी में निजी सुरक्षा गार्डों के साथ सफर करता था. जांच में पता चला कि सभी निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड थे. खुद को इंडियन कोस्ट गार्ड का बड़ा अधिकारी बताकर उसने इलाके में प्रभावशाली छवि बना रखी थी. उसकी विदेश यात्राओं के बारे में भी जानकारी मिली है. वह दुर्गा पूजा के दौरान अपने घर में बड़ी संख्या में लोगों को भोजन कराता था. उधर, चंदननगर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुट गयी है कि उसने अब तक कितने लोगों से कितने रुपये की ठगी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है