कोलकाता. बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने गुप्त जानकारी के साथ यूपी से हथियार लेकर आ रहे तीन अपराधियों को कोलकाता पुलिस के एसटीएफ के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है. घटना बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड व कलाकार स्ट्रीट क्रॉसिंग की है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो पिस्तौल, दो मैग्जीन और कई कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से यूपी की नंबर प्लेट वाली कार भी जब्त की है. जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के एसटीएफ अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से तीन युवक एक कार में अत्याधुनिक हथियार के साथ बड़ाबाजार इलाके में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने आये हैं. इस सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे पीछा कर उन्हें बड़ाबाजार के गुरुद्वारा के निकट उनकी कार रोकी. तलाशी लेने पर उनके पास से दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किये गये. तीनों युवक उन हथियारों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर इनका असली नाम और यहां आर्म्स लेकर आने से जुड़े मकशद जानने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है