थाने में दोनों पक्ष की तरफ से तीन शिकायतें दर्ज
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण कोलकाता में पार्किंग विवाद को लेकर एक युवा महिला वकील के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. घटना चारु मार्केट थाना क्षेत्र इलाके में गुरुवार रात की है. पीड़ित वकील का दावा है कि जब उनके घर के पास एक चेंबर खोला गया है, जहां अवैध पार्किंग करायी जा रही है.
उन्होंने इसका विरोध किया तो इलाके के कुछ युवकों ने उनके साथ हाथापाई की. वकील ने आरोप लगाया कि मारपीट के अलावा आरोपियों ने उन्हें हत्या और बलात्कार की धमकी दी गयी. इधर, आरोपियों का दावा है कि उन पर ही हमला किया गया था. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वकील के पिता पेशे से प्रमोटर हैं. वह इलाके में एक के बाद एक अवैध इमारतें बना रहे हैं, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो लोगों के एक गिरोह ने एकजुट होकर उन पर हमला कर दिया.घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में व्यापक तनाव व्याप्त हो गया. चारु मार्केट थाने की पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में कुल तीन लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है