23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिन स्कूलों में पढ़ती थीं हस्तियां वहां अब कक्षाएं भी नहीं भर रहीं

राज्य में नियुक्ति भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट ने यहां की शिक्षा व्यवस्था को लेकर तल्ख टिप्पणी की

संवाददाता, कोलकाता

राज्य में नियुक्ति भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट ने यहां की शिक्षा व्यवस्था को लेकर तल्ख टिप्पणी की. कोर्ट ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन सरकारी स्कूलाें में कभी हस्तियां पढ़ती थीं, अब वहां की क्लासों में छात्रों की सीटें खाली हैं. कुछ स्थानों पर विद्यार्थियों की संख्या अध्यापकों से भी कम है. शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विश्वजीत बसु ने नियुक्ति भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की. न्यायाधीश ने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए कोई भी व्यक्ति स्वतः आगे नहीं आया है.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने एसएलएसटी की नियुक्ति प्रक्रिया में अतिरिक्त पदों का सृजन किया था. बाद में उस पद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया गया. वह मामला अभी भी लंबित है. शुक्रवार को इससे ही जुड़े मामले की सुनवाई कलकत्ता हाइकोर्ट में थी.

सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल किशोर दत्ता ने कोर्ट में कहा कि इस मामले का शीर्ष अदालत से कोई लेना-देना नहीं है. दूसरी ओर, न्यायाधीश ने राज्य के महाधिवक्ता से पूछा कि क्या अब नियुक्तियां संभव हैं? इस पर महाधिवक्ता ने कहा कि स्कूलों में समस्याएं हैं, इसलिए, याचिका दायर करने वाले 25 लोगों के पद खाली छोड़ कर बाकी लोगों की नियुक्ति की जा सकती है. न्यायाधीश विश्वजीत बसु ने राज्य से पूछा : आप छात्रों के बारे में क्या सोचते हैं? क्या राज्य हर साल नौकरियां देने को तैयार है? सरकारी स्कूलों की पुरानी परंपरा की याद दिलाते हुए जज ने कहा : सरकारी स्कूलों की क्या हालत है! क्या ये राज्य की शिक्षा प्रणाली की विफलता नहीं है? न्यायमूर्ति विश्वजीत बसु ने यह भी टिप्पणी की कि शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से आगे नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें