23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Chunav Result 2025 : हॉट सीट पर कौन आगे और कौन पीछे, जानें हर अपडेट

Delhi Chunav Result 2025 : दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव का परिणाम आज आएगा. आइए जानते हैं हॉट सीट का हाल

Delhi Chunav Result 2025 : दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. दिल्ली के दस हॉट सीट ऐसे हैं जहां आम आदमी पार्टी के अलावा बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. आइए हम आपको इन 10 विधानसभा सीटों का हाल बताते हैं.

नई दिल्ली विधानसभा सीट

सबसे हॉट सीट नई दिल्ली की है. इस सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं जो पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के प्रवेश सिंह वर्मा 25057 (+ 3000) वोट के साथ आगे चल रहे हैं. कांग्रेस से संदीप दीक्षित मैदान में हैं. केजरीवाल दिल्ली के पिछले तीनों चुनावों में नई दिल्ली सीट से ही जीते और सीएम भी बने.

जंगपुरा सीट विधानसभा सीट

दिल्ली की जंगपुरा सीट से आप के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पीछे आगे चल रहे हैं. बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह 34632 (+ 572) वोट से आगे चल रहे हैं. इससे पहले सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव जीतते आए हैं, लेकिन इस बार वे जंगपुरा से लड़ रहे हैं. उधर, कांग्रेस ने इस सीट से फरहाद सूरी को चुनावी मैदान में उतारा है.

कालका जी विधानसभा सीट

कालकाजी से आप उम्मीदवार और दिल्ली की सीएम आतिशी 41530 (+ 989) वोट से आगे चल रहीं हैं. बीजेपी के रमेश बिधूड़ी पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस ने अपनी तेजतर्रार नेता अलका लांबा को टिकट दिया है. अलका लांबा महिला कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष भी हैं. लांबा आप के टिकट पर चांदनी चौक से विधायक रह चुकी हैं. कालकाजी सीट से बीजेपी पिछले तीन दशक से जीत की तलाश में है. आतिशी लगातार दूसरी बार कालकाजी से चुनावी मैदान में हैं.

पटपड़गंज विधानसभा सीट

दिल्ली की पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी ने मशहूर शिक्षक अवध ओझा पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी 58821 (+ 22243) वोट के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर अपने दिग्गज नेता अनिल चौधरी को मैदान में उतारा.

मालवीय नगर विधानसभा सीट

दिल्ली की मालवीय नगर सीट पर भी कांटे की टक्कर हुई. इस विधानसभा सीट से AAP के सोमनाथ भारती पीछे चल रहे हैं, जबकि ने बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय 28960 (+ 5203) वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर जितेंद्र कुमार कोचर को मैदान में उतारा था.

ओखला विधानसभा सीट

ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के दो बार के विधायक अमानतउल्लाह खान 31711 (+ 13530) वोट के साथ आगे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी के मनीष चौधरी पीछे चल रहे हैं. यह सीट मुस्लिम बहुल सीट है, जिसपर करीब 50% से ज्यादा मुस्लिम वोटर्स हैं. एआईएमआईएम ने शफा उर रहमान को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद हैं. कांग्रेस ने अरीबा खान को टिकट दिया है.

ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट

ग्रेटर कैलाश से आप सरकार में मंत्री और उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज पीछे हैं. बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय 38256 (+ 1727) वोट के साथ आगे चल रहीं हैं. कांग्रेस के गर्वित सिंघवी इस सीट से मैदान में हैं. भारद्वाज दिल्ली सरकार में मंत्री होने के साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरे माने जाते हैं. इसलिय, ये सीट पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है.

करावल नगर विधानसभा सीट

करावल नगर से आप ने मनोज त्यागी को टिकट दिया. उनके खिलाफ बीजेपी के कपिल मिश्रा हैं, जो 76817 (+ 42123) वोट के साथ आगे चल रहे हैं. यहां से सीपीआई(एम) के अशोक अग्रवाल यहां से मैदान में हैं. पीके मिश्रा कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

बुराड़ी विधानसभा सीट

बुराड़ी सीट पर आम आदमी पार्टी के संजीव झा 36049 (+ 6404) वोट के साथ आगे चल रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शैलेन्द्र कुमार और कांग्रेस से मंगेश त्यागी पीछे चल रहे हैं. खास बात यह है कि बीजेपी ने इस सीट पर अपने घटक दल के साथ उम्मीदवार उतारा है.

बाबरपुर विधानसभा सीट

बाबरपुर की सीट पर दिल्ली सरकार में मंत्री और दिल्ली प्रदेश आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल राय 57854 (+ 17221) वोट के साथ आगे चल रहे हैं. गोपाल राय इस सीट पर लगातार दो बार से विधायक रहे हैं. इस सीट से बीजेपी ने अनिल वशिष्ठ को उतारा है जबकि कांग्रेस ने मोहम्मद इशराक को टिकट दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें