Delhi Election Results 2025 : दिल्ली चुनाव के लिए होने वाली मतगणना से पहले सीएम और कालकाजी से आप उम्मीदवार आतिशी ने कहा, ‘यह कोई साधारण चुनाव नहीं था बल्कि अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई थी. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता अच्छाई, आप और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी होगी. वह चौथी बार सीएम बनेंगे.”
कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा, ”मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कालका जी के दर्शन से की. हमने जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है. अब दिल्ली की जनता जो भी फैसला करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे.”
ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”अब जो भी होगा, वह देवी मां के हाथ में है.”
ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”आप को सत्ता से हटाने की हरसंभव कोशिश की गई लेकिन जनता का आशीर्वाद आप के साथ है. मेरा मानना है कि जनता अरविंद केजरीवाल को चौथी बार सीएम बनाने जा रही है. कुछ ही दिनों में वह सीएम पद की शपथ लेंगे. हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि आप को पूर्ण बहुमत मिलेगा. वह सरकार बनाएगी. आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी.”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बीजेपी नेता और मालवीय नगर से उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, ”जिस तरह से देश विकसित भारत बन रहा है, उसी तरह दिल्ली में भी कमल खिलेगा. (आप के लिए) कोई हैट्रिक नहीं होगी. एग्जिट पोल लोगों का मूड दिखाते हैं.”
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, ”यह दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. मैंने प्रार्थना की कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बने.”
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने कल जो बयान दिए हैं, उससे पता चलता है कि वे हारने जा रहे हैं. आज दिल्ली की जनता तय करेगी कि वह विकास के साथ चलेगी या भ्रष्टाचार के साथ. मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता ने विकास का रास्ता चुना है और परिणाम हमारे पक्ष में होगा.”