Bihar Road Project: मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड फोरलेन निर्माण में अब तेजी आने वाली है. इस सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने का आदेश केंद्र सरकार की ओर से मिल गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी दी है. पिछले साल इस सड़क की सौगात केंद्रीय मंत्री ने बिहार को दी थी. अब इसके अलाइनमेंट को मंजूरी भी मिल गयी है. यह सड़क पटना, लखीसराय और मुंगेर जिले से गुजरेगी.
जमीन अधिग्रहण की मिली मंजूरी
मोकामा से मुंगेर के बीच ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क बनने वाला है. इसके जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अब शुरू होगी. बिहार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि उनकी मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इस सड़क को मंजूरी दी थी. अब इसके लिए जमीन अधिग्रहण की भी मंजूरी मिल गयी है. बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने चार हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान इसी साल किया है.
ALSO READ: बिहार के गोपालगंज में कुख्यात मनीष यादव का एनकाउंटर, पुलिस पर गोली चलाई तो STF ने ढेर किया
मंत्री विजय कुमार सिन्हा बोले…
मंत्री ने बताा कि इस सड़क के बनने से पटना, मुंगेर और लखीसराय तो सीधे तौर पर लाभांवित होगा. जबकि आसपास के इलाकों में भी लोगों को सुगम यातयात का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के प्रति विशेष लगाव इससे दिखता है. मंत्री ने बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में हो रहे विकास कार्यों की तारीफ की.
किन जिलों से गुजरेगी सड़क
ता दें कि यह ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क लखीसराय में 57.9 किलोमीटर लंबी होगी जो बरहिया में 11 गांव, पिपरिया में चार और सूरजगढ़ा में 26 और लखीसराय में 17 व चानन में 9 गावों से होकर गुजरेगी. वहीं मुंगेर में 14.7 किलोमीटर यह लंबी होगी. जमालपुर में 14 और धरहरा में दो गांव इससे जुड़ेंगे. जबकि पटना में 8.4 किलोमीटर यह सड़क लंबी रहेगी जिसमें घोसवरी में तीन गांव और मोकामा के तीन गांव होकर सड़क गुजरेगी.