बिहार के पूर्णिया में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में करीब दो दर्जन मामलों की सुनवाई शुक्रवार को हुई. 23 पारिवारिक विवाद के मामले पुलिस के सामने आए. पति-पत्नी के बीच का कलह सुलझाने का पूरा प्रयास पुलिस के द्वारा किया गया. इनमें 8 मामलों में पुलिस ने वापस घर बसाने में सफलता भी पायी. इस दौरान एक मामला ऐसा आया जिसमें बिना तलाक दिए ही पति ने दूसरी शादी कर ली थी. वह अब समझौते पर तैयार हुआ कि दोनों पत्नी के साथ वो रहेगा. जो बड़ी है उसे सप्ताह में एक दिन अधिक पति का साथ मिलेगा. जबकि छोटी यानी दूसरी पत्नी के साथ वह सप्ताह में तीन दिन रहेगा.
दो शादी करने का मामला आया
पूर्णिया के पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को कुल 23 मामलों की सुनवाई की गयी, इसमें आठ मामलों में पति-पत्नी को समझा बुझा कर उनका घर बसा दिया गया. रुपौली थाना का एक मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया था. इसमें पत्नी द्वारा यह बताया गया था कि उसके पति ने दूसरी शादी बिना उसे तलाक दिये हुए करीब 7 साल पहले कर लिया. जब से शादी की, तब से उसके साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना कर रहा है. उससे दोनों लड़का बड़ा हो चुका है. उसकी पढ़ाई लिखाई का खर्चा भी उसके पति द्वारा नहीं दिया जा रहा है.
ALSO READ: मोकामा-मुंगेर फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की मिली मंजूरी, इन जिलों से गुजरेगी ग्रीनफील्ड सड़क…
पति ने गलती को स्वीकारा, ये किया वादा…
इस दौरान पति ने अपनी गलती को स्वीकार किया और कहा कि यह सही है कि बिना तलाक दिये उसने दूसरी शादी की. लेकिन वह अपनी पहली पत्नी व दूसरी पत्नी दोनों का भरण पोषण करेगा. पति ने कहा कि दोनों पत्नी को इज्जत के साथ रखेंगे. बड़ी होने के नाते केंद्र में उपस्थित पत्नी को सप्ताह में चार दिन का समय देंगे और छोटी पत्नी को तीन दिन का समय देंगे.
बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए भी देगा खर्च
पति ने इस दौरान कहा कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए वह 4000 रुपये प्रत्येक महीने देगा. दोनों पक्ष इस बात के लिए सहमत हुए और बंद पत्र पर अपना-अपना हस्ताक्षर किया.