Patna News: राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है. एक कार सवार युवक ने गायघाट शेल्टर होम में रहने वाली 22 वर्षीय लड़की को ट्रेनिंग सेंटर से अगवा कर लिया. घटना के दो दिन बाद भी पुलिस न तो लड़की को बरामद कर सकी है और न ही युवक का कोई पता चल सका है.
पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है. जांच में पता चला है कि युवक शेल्टर होम से ही उसका पीछा कर रहा था. जैसे ही ट्रेनिंग सेंटर के पास पहुंची, पुलिस को चकमा देते हुए कार में बैठकर फरार हो गई. सुरक्षाकर्मियों ने कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया, लेकिन पता नहीं चल सका.
सिपाही पूजा कुमारी ने थाने में दिया लिखित आवेदन
सिपाही पूजा कुमारी ने थाने में लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. पूजा ने बताया कि 22 साल की लड़की गायघाट शेल्टर होम में रहती थी. गुरुवार को ट्रेनिंग के लिए कुल सात लड़कियों को शास्त्रीनगर लेकर गई थी. एक लड़का वहां कार लेकर खड़ा था. गाड़ी से उतरने के बाद वो चकमा देकर युवक के साथ फरार हो गई.
Also Read: हिस्ट्रीशीटर बदमाश कल्लू पासवान पटना से गिरफ्तार, दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का है आरोप
पुलिस ने क्या बताया
एसडीपीओ साकेत कुमार ने बताया कि सभी को ट्रेनिंग के लिए शास्त्रीनगर लाया गया था. इसी बीच एक लड़की अपने किसी परिचित के साथ फरार हो गई. गाड़ी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें