25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानगंज में शिवभक्तों को अब सालों भर मिलेगी ठहरने की सुविधा, बहुमंजिला भवन बनवा रही सरकार

बिहार के सुल्तानगंज में हजारों कांवरियों के ठहरने के लिए बहुमंजिला भवन बनाने की तैयारी सरकार कर रही है. जानिए पूरे साल कौन सी सुविधा मिलेगी...

सुल्तानगंज में सावन महीने में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ता है. श्रावणी मेले में कांवरियों के ठहरने की विशेष व्यवस्था सरकार की ओर से की जाती है. लेकिन अब शिवभक्तों के लिए खुशखबरी है. सावन ही नहीं बल्कि सालों भर अब शिवभक्तों को सुल्तानगंज में ठहरने समेत कई सुविधाएं मिलेगी. बहुमंजिला भवन सुल्तानगंज में बनाने की तैयारी चल रही है जहां पर्यटन विभाग की ओर से स्थायी आवासन की व्यवस्था की जाएगी.

नमामि गंगे घाट के पास बनेगा बहुमंजिला इमारत

सुल्तानगंज में रेलवे की 17 एकड़ जमीन ऐसी है जिसका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इसी जमीन पर अब बहुमंजिला भवन बनेगा. अनुपयुक्त जमीन बिहार सरकार को हस्तांतरित करने की कार्रवाई शुरू हो चुका है. शुक्रवार को इसका सर्वे भी किया गया. यह जमीन नमामि गंगे घाट के पास ही है. भागलपुर डीएम के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता और पर्यटन विभाग के आर्किटेक्ट ने इसका सर्वे किया है. सीओ और अमीन से जमीन की जानकारी ली गयी है.

ALSO READ: मोकामा-मुंगेर फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की मिली मंजूरी, इन जिलों से गुजरेगी ग्रीनफील्ड सड़क…

कांवरियों को सालों भर मिलेगी सुविधा

मौके पर मौजूद नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं को सालों भर ठहराव की मुकम्मल सुविधा अब मिलेगी. रीय उप समाहर्ता ने बताया कि जमीन का सर्वे काम शुरू हो गया है.बिहार सरकार से इसकी मंजूरी मिल चुकी है. पर्यटन विभाग ने जमीन की मापी की है.

शिवभक्तों को मिलेगी ये सुविधा…

बता दें कि सुल्तानगंज में बन रहे इस बहुमंजिले भवन में करीब पांच हजार कांवरियों और श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी. शिवभक्तों के लिए शौचालय, शुद्ध पेयजल की सुविधा भी इसमें होगी. पार्क का भी निर्माण किया जाएगा और विशाल मार्केट काम्प्लेक्स बनाया जाएगा. इसमें सैकड़ों दुकानदारों को दुकान आवंटित किया जाएगा जिससे रोजगार के भी मौके मिलेंगे.

अजगैवीनाथ धाम के बहुरेंगे दिन

सुल्तानगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद ने बताया कि संभावित अजगैवीनाथ धाम कॉरिडोर एवं अजगैवीनाथधाम एयरपोर्ट होने से संपूर्ण भारत के मानचित्र पर अजगैवीनाथ धाम छा जायेगा. बता दें कि हाल में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान भागलपुर आए तो जिले को कई सौगात दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें