Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना में लगभग जगहों पर 10 राउंड की गिनती हो चुकी है और अब तक के नतीजों के मुताबिक बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत की ओर बढ़ रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार अब तक बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है और आप आदमी पार्टी महज 25 सीटों पर. सबसे बड़ी बात तो ये है कि आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े दिग्गज नेता शुरुआती राउंड से ही पिछड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री आतिशी लगातार पहले राउंड से ही पीछे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी फिलहाल पीछे चल रहे हैं. बात करें अगर कांग्रेस की तो अब तक चुनाव आयोग के अनुसार कांग्रेस किसी भी सीट पर आगे नहीं है और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी शायद कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाएगी.
Also Read: Delhi New CM : दिल्ली का नया सीएम कौन? बीजेपी से इन 3 नामों की हो रही चर्चा
Also Read: Delhi Election Result: सोशल मीडिया पर मीम्स और रील्स की बाढ़, यूजर्स ले रहे आप-कांग्रेस के मजे