Milkipur By Election Result 2025 : उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट बीजेपी ने जीत ली है. उपचुनाव में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद को हरा दिया है. लगातार हर राउंड की गिनती में बीजेपी आगे दिखी.
मिल्कीपुर जीत पर बोले सीएम योगी- जय श्री राम
नतीजों पर सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई! यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है. विजयी प्रत्याशी श्री चंद्रभानु पासवान को बधाई और उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन! जय श्री राम!
65 प्रतिशत मतदान हुआ मिल्कीपुर विधानसभा में
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को कुल 3.71 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज मतदान से अधिक था. मिल्कीपुर उपचुनाव, सपा और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है.
मिल्कीपुर सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा था. मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई थी. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) यह उपचुनाव नहीं लड़ रही थी. वहीं कांग्रेस इस सीट पर अपनी गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन कर रही थी. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारा था.
सपा मिल्कीपुर सीट बचाने की कोशिश में थी
सपा जहां इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही थी. वहीं बीजेपी इस चुनाव को फैजाबाद में अपनी हार का बदला लेने के अवसर के रूप में देख रही थी. साल 2022 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी मिल्कीपुर के रूप में अयोध्या जिले की एकमात्र सीट हारी थी.
#WATCH | Lucknow, UP | On Milkipur by-elections' results, Vice Chairperson of UP Women Commission and BJP Leader, Aparna Bisht Yadav says, "… This is a consequence of the faith people have in PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath…"
— ANI (@ANI) February 8, 2025
On #DelhiElections2025 results, she says,… pic.twitter.com/pVsomW6kVL
पीएम मोदी और सीएम योगी में विश्वास का नतीजा: अपर्णा बिष्ट यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने कहा, ”यह लोगों के पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ में विश्वास का नतीजा है.”