Delhi Election Result: दिल्ली चुनावी नतीजों को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर इंडिया गठबंधन में सहयोगी पार्टियों पर तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर महाभारत सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, “और लड़ो आपस में!!!”
उमर अब्दुल्ला ने इशारों-इशारों में कांग्रेस और आप के अलग-अलग चुनाव लड़ने पर निशाना साधा
उमर अब्दुल्ला ने इशारों-इशारों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर निशाना साधा है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ चुनाव लड़े थे, लेकिन दिल्ली के चुनाव में दोनों अलग-अलग लड़ने का फैसला लिया. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर ने उस समय भी निशाना साधा था और कहा था कि इंडिया गठबंधन का कोई मतलब नहीं रहा.
अलग-अलग चुनाव लड़ने से बीजेपी को हुआ फायदा
दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा मिला है. दिल्ली से पहले हरियाणा के चुनाव में भी बीजेपी को इसी का लाभ मिला था और शानदार जीत दर्ज की. हरियाणा में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया था.