21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचतत्व में विलीन हुए कामेश्वर चौपाल, राम मंदिर निर्माण के लिए रखी थी पहली ईंट

Kameshwar Choupal: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सुपौल जिले के कमरैल में हुआ.

Kameshwar Choupal: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सुपौल जिले के कमरैल लाया गया था. जहां आज दोपहर करीब 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया है. उनके बेटे विद्यानंद विवेक ने उन्हें मुखाग्नि दी है. उनके अंतिम संस्कार में बिहार सरकार के कई मंत्री और गणमान्य व्यक्ति उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था शोक व्यक्त

बता दें कि उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया और कहा “भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे एक अनन्य रामभक्त थे, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया था.”

कामेश्वर चौपाल ने 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम मंदिर की पहली ईंट रखी थी. जो उस समय की एक ऐतिहासिक घटना थी. वह विश्व हिंदू परिषद के सह संगठन मंत्री के रूप में सक्रिय थे और बाद में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य बने थे.

Also Read: सीएम नीतीश ने IGIMS में 500 बेड के नए अस्पताल भवन का किया उद्घाटन, मिलेंगी ये सुविधाएं

बिहार के सुपौल में जन्मे थे कामेश्वर चौपाल

बता दें कि कामेश्वर चौपाल का जन्म 24 अप्रैल 1956 को बिहार के सुपौल जिले के कमरैल गांव में हुआ था. उन्होंने जेएन कॉलेज, मधुबनी से स्नातक और मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से 1985 में एमए की डिग्री ली थी. राजनीतिक जीवन में भी वे सक्रिय रहे थे. वे 2002 से 2014 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें