Delhi Election Result: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल साबित हुआ. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज सहित कई दिग्गज नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि चुनावी मैदान में निर्वतमान सीएम आतिशी अपना विकेट बचाने में कामयाब रही. अबतक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके अनुसार बीजेपी 48 और आम आदमी पार्टी 22 सीट पर आगे चल रही है.
प्रवेश वर्मा से हार गए केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा से हार गए. प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को करीब 4089 वोटों से हराया.
तरविंदर सिंह मारवाह से हार गए सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह से करारी हार का सामना करना पड़ा. तरविंदर सिंह मारवाह ने सिसोदिया को केवल 675 वोटों के अंतर से हराया. सिसोदिया को 38184 वोट मिले, तो बीजेपी उम्मीदवार को 38859 वोट मिले.
यह भी पढ़ें: Atishi Reaction Video: जीत के बाद भी दुखी नजर आईं आतिशी, कहा- बीजेपी के खिलाफ जंग जारी
ग्रेटर कैलाश से हार गए सौरभ भारद्वाज
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप नेता और निवर्तमान मंत्री सौरभ भारद्वाज को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार शिखा रॉय ने हराया. शिखा रॉय ने भारद्वाज को 3188 वोटों के अंतर से हराया. भारद्वाज को कुल 46406 वोट मिले, जबकि शिखा रॉय को 49594 मिले.
यह भी पढ़ें: Delhi Election Results : मोदी की गारंटी का तोप चला, बीजेपी ने किया दिल्ली फतह
मालवीय नगर सीट से हारे सोमनाथ भारती
मालवीय नगर सीट से आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती को हरारी हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने 2131 वोटों के अंतर से हराया. सतीश उपाध्याय को कुल 39564 वोट मिले, तो सोमनाथ भारती को केवल 37433 वोट से संतोष करना पड़ा.
विकेट बचाने में कामयाब रहीं आतिशी
निवर्तमान सीएम आतिशी अपना सीट बचाने में कामयाब रही. आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ी थीं. उन्होंने कड़े मुकाबले में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3521 वोटों के अंतर से हराया. आतिशी को कुल 52154 वोट मिले, जबकि बिधूड़ी को 48633 वोट से संतोष करना पड़ा.