Delhi Assembly 20 Hot Seats: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे करीब-करीब सामने आ चुके हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 26 साल बाद सत्ता में वापसी की है. इस चुनाव की खास बात यह है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप दीक्षित अपनी मां की लाज भी नहीं बचा पाए. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ा करती थीं. वहीं, 1998 में दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके साहिब सिंह वर्मा के बेटे परेवश वर्मा दिल्ली ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पूरे हनक के साथ शिकस्त देकर अपने पिता की साख बचाने में कामयाबी हासिल की है.
नई दिल्ली में जमानत भी नहीं बचा पाए संदीप दीक्षित
नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा ने जीत हासिल की है. उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पटखनी दी है. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर रहे. परवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 4089 मतों से पराजित किया है. परवेश वर्मा को कुल 30088 वोट और अरविंद केजरीवाल को 25999 वोट मिले. संदीप दीक्षित अपनी जमानत जब्त कराते हुए 4568 पा सके. सबसे बड़ी बात यह है कि संदीप दीक्षित उन मतों से कुछ अधिक वोट हासिल कर सके, जितने 4568 वोट के अंतर से परवेश वर्मा ने जीत हासिल की है.
कालकाजी में आतिशी की आतिशी
कालका जी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने गुज्जर नेता रमेश बिधूड़ी को 3521 मतों से शिकस्त दी है. इन दोनों की टक्कर में कांग्रेस की अलका लांबा तीसरे नंबर पर रही. आतिशी को कुल 52154 वोट, रमेश बिधूड़ी को 48633 वोट और अलका लांबा को 4392 वोट मिले. इनमें अलका लांबा की भी जमानत जब्त हो गई.
बाबरपुर में बची आप के गोपाल राय की लाज
बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने जीत दर्ज की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार वशिष्ठ को 18994 मतों से शिकस्त दी है. मुस्लिम बहुल सीट पर कांग्रेस के नेता मो इशराक खान तीसरे नंबर पर रहे. गोपाल राय को 76192 वोट, अनिल कुमार वशिष्ठ को 57198 वोट और मो. इशराक खान को 8797 वोट मिले.
जंगपुरा से भाजपा तरविंदर ने जीती जंग
जंगपुरा विधानसभा सीट से भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 675 वोटों से शिकस्त दी है. तरविंदर सिंह मारवाह को 38859 वोट और मनीष सिसोदिया को 38184 वोट मिले. इस सीट पर कांग्रेस के फरहाद सूरी तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 7350 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
ग्रेटर कैलाश में भाजपा की शिखा रॉय बनी ग्रेट विनर
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से भाजपा की शिखा रॉय ने आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज को 3139 मतों से पराजित किया. शिखा रॉय को 49370 वोट और सौरभ भारद्वाज को 46231 वोट मिले. इस सीट पर भी कांग्रेस के गर्वित सिंघवी तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 6677 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.
आदर्श नगर के राजा बने राजकुमार भाटिया
आदर्श नगर विधानसभा सीट से भाजपा के राजकुमार भाटिया ने आम आदमी पार्टी के मुकेश गोयल को 11482 मतों से शिकस्त दी है. मुकेश गोयल पहले कांग्रेस के टिकट पर नगर निगम चुनाव लड़ा करते थे, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. इस सीट पर भी कांग्रेस के उम्मीदवार दिल्ली सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री मंगतराम सिंघल के पोते शिवांक सिंघल तीसरे स्थान पर रहे. भाजपा के राजकुमार भाटिया को 52510 वोट, आम आदमी पार्टी के मुकेश गोयल को 41028 वोट और मंगतराम सिंघल के पोते शिवांक सिंघल ने 5460 वोट पाकर अपनी जमानत जब्त करा ली.
मुस्तफाबाद में मोहन सिंह बिष्ट की वापसी
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के अदील अहम खान को 17578 वोटों से शिकस्त दी है. मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता रह चुके हैं. इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मो. ताहिर हुसैन तीसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में मोहन सिंह बिष्ट को 85215 वोट, आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान को 67637 और कांग्रेस के मो. ताहिर हुसैन को 33474 वोट मिले.
पटपड़गंज में कांग्रेस बनी वोटकटवा पार्टी
पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 28072 वोटों से पराजित किया है. रविंदर सिंह नेगी को 74060 वोट और अवध ओझा को 45988 वोट मिले. इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व निगम पार्षद अनिल कुमार 16549 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.
लक्ष्मी नगर से भाजपा के अभय वर्मा जीते
लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से भाजपा के अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी के बीबी त्यागी को 11542 मतों से धूल चटाई है. अभय वर्मा को कुल 65858 वोट और बीबी त्यागी को 54316 वोट मिले. इस सीट पर भी कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित शर्मा मात्र 4316 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.
नरेला राजकरण का राज
नरेला विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी राजकरण खत्री ने आम आदमी पार्टी के शरद कुमार को 8596 वोट से शिकस्त दी है. राजकरण खत्री नरेला नगर निगम के पार्षद रह चुके हैं. इस स्थान पर कांग्रेस की प्रत्याशी और पूर्व निगम पार्षद अरुणा तीसरे स्थान पर रहीं. भाजपा के राजकरण खत्री 87215 पा चुके हैं. आम आदमी पार्टी के शरद कुमार को 78619 वोट और कांग्रेस की अरुणा कुमारी को सिर्फ 6782 वोट मिले हैं. इनकी जमानत बचना भी मुश्किल ही दिखाई दे रहा है.
उत्तम नगर में भाजपा के पवन की चली आंधी
उत्तम नगर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी पवन शर्मा ने आम आदमी पार्टी की पोश बलयान से 23252 मतों से आगे चल रहे हैं. 28 राउंड की गिनती में अभी 20 राउंड की ही गिनती हुई है. इस सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा तीसरे स्थान पर रहे. 20वें राउंड की गिनती तक पवन शर्मा को 76688 वोट, पोश बलयान को 53436 वोट और मुकेश शर्मा को 10674 वोट मिले हैं.
शकूरबस्ती में सिंह इज किंग
शकूरबस्ती विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी करनैल सिंह ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को 20998 मतों से पराजित किया है. भाजपा के करनैल सिंह को कुल 56869 वोट और सत्येंद्र जैन को 35871 वोट मिले. इस सीट से कांग्रेस के सतीष कुमार लूथरा को 5784 वोट ही मिले.
राजेंद्र नगर भाजपा का बढ़ा उमंग
राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर भाजपा के उमंग बजाज ने आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को 1231 वोटों से पराजित किया. भाजपा के उमंग बजाज को 46671 वोट और दुर्गेश पाठक को 45440 वोट मिले. इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी विनीत यादव को 4015 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
करोलबाग रवि का विशेष उदय
करोलबाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विशेष रवि ने भाजपा के दुष्यंत गौतम को 7430 मतों से पराजित किया. विशेष रवि को 52297 वोट और दुष्यंत गौतम को 44867 वोट मिले. कांग्रेस के प्रत्याशी 4252 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.
तिमारपुर में बिखरा सूर्य का प्रकाश
तिमारपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सूर्यप्रकाश खत्री ने आम आदमी पार्टी के सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू को 2675 मतों से पराजित किया. सूर्यप्रकाश खत्री को 40732 वोट और सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू को 38057 वोट मिले. सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू कांग्रेस के टिकट पर नगर निगम का चुनाव जीत चुके हैं. बाद में उन्होंने कई दल बदलते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. इस सीट से कांग्रेस के लोकेंद्र कल्याण सिंह 6611 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
मॉडल टाउन को मिल गए अशोक
मॉडल टाउन विधानसभा सीट से भाजपा के अशोक गोयल ने आम आदमी पार्टी के अखिलेश पति त्रिपाठी को 13415 मतों से पराजित किया. अशोक गोयल को 52108 वोट और अखिलेश पति त्रिपाठी को 38693 वोट मिले. इस सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक कंवर करण सिंह 3908 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.
शालीमारबाग में रेखा गुप्ता का दिखा दम
शालीमारबाग विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी को 29595 पराजित किया है. रेखा गुप्ता को 68200 वोट और वंदना कुमारी को 38605 वोट मिले. इस सीट से तीसरे स्थान पर रहने वाले कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण कुमार जैन को 4892 वोट मिले.
देवेंद्र यादव को जीत नहीं दिला पाई राहुल-संदीप की दोस्ती
बादली विधानसभा सीट से भाजपा के अहीर दीपक चौधरी ने आम आदमी पार्टी के अजेश यादव को 10461 मतों से पराजित किया. इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष के बीच भाजपा अहीर दीपक चौधरी को 46129 वोट, आम आदमी पार्टी को 35668 वोट और कांग्रेस के देवेंद्र यादव को 31130 वोट मिले. इस सीट से देवेंद्र यादव जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. वे निगम पार्षद और विधायक भी रह चुके हैं. इनका राहुल गांधी और संदीप दीक्षित के साथ रिश्ते अच्छे रहे हैं.
बुराड़ी में संजीव झा आगे
बुराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव झा ने जदयू के शैलेंद्र कुमार से 13675 मतों से आगे हैं. 25 राउंड में से 12वें राउंड की गिनती तक संजीव झा को 62953 वोट और शैलेंद्र कुमार को 49278 मिले. कांग्रेस के मंगेश त्यागी 9942 वोट के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: जीत के बाद भी दुखी नजर आईं आतिशी, कहा- बीजेपी के खिलाफ जंग जारी
मुंडका में तीसरे स्थान पर पहुंचे सबसे अमीर विधायक
मुंडका विधानसभा सीट पर कभी आम आदमी पार्टी के सबसे अमीर विधायक रहे धरमपाल लाकड़ा तीसरे स्थान पर पहुंच गए. आम आदमी पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इस सीट से भाजपा के गजेंद्र ड्राल ने आम आदमी पार्टी के जसबीर कालरा को 17827 मतों से पराजित किया. कांग्रेस के सबसे अमीर उम्मीदवार धरमपाल लाकड़ा को 9204 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. वहीं, भाजपा के गजेंद्र ड्राल को 83942 वोट और आम आदमी पार्टी के जसबीर कालरा को 66115 वोट मिले.
इसे भी पढ़ें: Milkipur By Election Result 2025 : मिल्कीपुर में सपा को बीजेपी ने पटका, बोले सीएम योगी- जय श्री राम