Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में मौसम के बदलते मिजाज का सिलसिला जारी है. पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से दिल्ली, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इन मौसमी गतिविधियों के कारण उत्तर भारत में तापमान 1-2 डिग्री तक गिर सकता है, हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ने की संभावना है.
8 फरवरी से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ (Weather Update)
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे उत्तर भारत और उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम में बदलाव होगा. पाकिस्तान के ऊपर बने टर्फ (वायुमंडलीय दबाव क्षेत्र) के पूर्व की ओर बढ़ने से भारत में मौसमी हलचल तेज होगी. इस प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी हिमालय में 8 से 12 या 13 फरवरी तक बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश और असम में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.
राजस्थान में जारी है ठंड का प्रकोप (Kal Ka Mausam)
राजस्थान में कड़ाके की ठंड बरकरार है. बीते गुरुवार को जयपुर और कोटा के कुछ हिस्सों में शीतलहर चली, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सीकर जिले के फतेहपुर में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. नागौर और लूणकरणसर में 3.8 डिग्री, करौली में 4.4 डिग्री, दौसा में 5.1 डिग्री और संगरिया में 5.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है, जिससे सर्दी का असर बना हुआ है.
दिल्ली में तापमान में गिरावट, बारिश की संभावना (Weather Forecast)
दिल्ली में भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट देखी गई. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है. इससे पहले दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा था. मौसम विभाग के अनुसार, 8 से 12 फरवरी के बीच दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश होने की संभावना है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम? (Weather forecast next two days)
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 13 फरवरी के बाद से एक बार फिर मौसम शुष्क हो सकता है. हालांकि, अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बना रहेगा, जिससे बारिश, बर्फबारी और सर्दी का सिलसिला जारी रहेगा. खासकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है, जिससे यातायात प्रभावित होने की आशंका है. इस तरह, उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक मौसम ठंडा और अस्थिर बना रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और ठंड से बचाव करने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें: राजा ब्लड ग्रुप लेकर पैदा होता है’, देखें अवध ओझा का दमदार वीडियो
इसे भी पढ़ें: 40 करोड़ में बिकी गाय, जानिए क्या है खास?